गुरुग्राम: कोरोना वायरस (coronavirus) की टेस्टिंग के लिए गुरुग्राम में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है. इस स्क्रीनिंग में ये पाया गया है कि गुरुग्राम के 13 गांव ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं मिला है. 65 गांव ऐसे भी पाए गए हैं, जहां अभी तक केवल एक-एक व्यक्ति ही संक्रमित मिला है. जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने कहा कि पिछले 40 दिनों से चरम पर चल रहे संक्रमण के दौर में ये आंकड़े सभी को काफी राहत देने वाले हैं.
इस बारे में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की टीम बीती 15 मई से जिले के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं. जिले के सभी 166 गांवों में ये कार्य एक साथ किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में वैक्सीन नहीं लगी तो सड़क पर ही धरने पर बैठ गए लोग
उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार से उनके सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है. जैसे उनको किसी प्रकार की कमजोरी, बुखार या सांस लेने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही है. अगर कोई व्यक्ति ऐसे लक्षणों की शिकायत करता है तो उसका कोविड टेस्ट करवा कर संक्रमण की पुष्टि की जा रही है.
किस ब्लॉक में कितने गांव कोरोना फ्री?
- ब्लॉक पटौदी के 73 गांवों में से 7 गांव में एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं है
- फरूखनगर ब्लॉक के 48 गांवों में से 4 गांवों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला
- ब्लॉक सोहना के 35 गांवों में से 2 गांव में एक भी केस नहीं मिला
ये भी पढे़ं- निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए ये हैं रेट, मनमानी करने वालों की करें शिकायत