ETV Bharat / state

हरियाणा की ये बेटी ऊंची चोटियों से देती है पीएम मोदी को सलामी, जानिए क्यों - Haryana cmo

फतेहाबाद के गांव बनावली निवासी महेंद्र सिंह की बहादुर बेटी मनीषा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतेह कर इतिहास रच दिया.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 29, 2019, 2:26 AM IST

Updated : May 29, 2019, 8:28 AM IST

गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस 2019 पर दक्षिण अफ्रिका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों पर तिरंगा फहराने वाली फतेहाबाद की मनीषा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है/फतेहाबाद के बनगांव की बेटी मनीषा ने माउंट एवरेस्‍ट की चोटी पर तिरंगा फहराया है.8848 मीटर की ऊंचाई पर तिरंगा फहराने की सूचना मिलने पर गांव में खुशी का माहौल है.वहीं मंगलवार को ही हिसार की बेटी अनीता कुंडू ने तीसरी बार माउंट एवरेस्‍ट की चोटी पर तिरंगा फहराया था. ऐसे में बेटियां सब कुछ करने में सक्षम है इसका उदाहरण दोनों बेटियों ने प्रस्‍तुत किया है.


मनीषा का कहना है उसका मकसद महज तिरंगा फहराने का ही नहीं बल्कि 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' के नाम का संदेश देते हुए पीएम मोदी को सलामी भी देना भी होता है. बता दें कि मनीषा के दिलोदिमाग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान' की ऐसी अमिट छाप है कि आर्थिक रूप से ज्‍यादा मजबूत नहीं होने के बावजूद वो अपने खर्चे पर ही किलिमंजारो चोटी को फतह करने निकल पड़ी थी.

क्लिक कर देखें वीडियो.


पर्वतारोहण में अभिरुचि तो बाल्यकाल से ही थी लेकिन इसकी शुरुआत वो दक्षिण अफ्रीका की कीलिमंजारो चोटी से बेटी बचाने का संदेश देने के साथ की. पहली बार 19,341 फीट की ऊंचाई पर 26 जनवरी के दिन तिरंगा लहराया था.

मनीषा का पर्वतारोहण के जरिये अपनी संवेदना आगे बढ़ाना इतना आसान भी नहीं था. मनीषा ने बताया कि जब उसने घर में पर्वतारोहण कोर्स की बात की तो मां दर्शना ने टोका था. ये कहते हुए कि यह क्या चीज है करने की? इतनी दूर कैसे जाएगी अकेली? मां ने कहा-लड़कियों वाले ग्रुप में ही जा. किमिमंजारो की चोटी फतह करने के बाद मां की सोच भी बदली और माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ाई के लिए हामी भी भर दी.

मनीषा के पिता और हिसार एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह कहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है. इसलिए ही नहीं कि वो एक कुशल पर्वतारोही है, बल्कि उसके साथ एक नेक मंशा है. समाज में बेटियों को कमतर समझने वालों के लिए वो भी मार्गदर्शक होगी. किलिमंजारो के बाद अब माउंट एवरेस्‍ट पर फतह करके बेटी ने और ज्‍यादा मान बढ़ा दिया है.

गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस 2019 पर दक्षिण अफ्रिका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों पर तिरंगा फहराने वाली फतेहाबाद की मनीषा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है/फतेहाबाद के बनगांव की बेटी मनीषा ने माउंट एवरेस्‍ट की चोटी पर तिरंगा फहराया है.8848 मीटर की ऊंचाई पर तिरंगा फहराने की सूचना मिलने पर गांव में खुशी का माहौल है.वहीं मंगलवार को ही हिसार की बेटी अनीता कुंडू ने तीसरी बार माउंट एवरेस्‍ट की चोटी पर तिरंगा फहराया था. ऐसे में बेटियां सब कुछ करने में सक्षम है इसका उदाहरण दोनों बेटियों ने प्रस्‍तुत किया है.


मनीषा का कहना है उसका मकसद महज तिरंगा फहराने का ही नहीं बल्कि 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' के नाम का संदेश देते हुए पीएम मोदी को सलामी भी देना भी होता है. बता दें कि मनीषा के दिलोदिमाग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान' की ऐसी अमिट छाप है कि आर्थिक रूप से ज्‍यादा मजबूत नहीं होने के बावजूद वो अपने खर्चे पर ही किलिमंजारो चोटी को फतह करने निकल पड़ी थी.

क्लिक कर देखें वीडियो.


पर्वतारोहण में अभिरुचि तो बाल्यकाल से ही थी लेकिन इसकी शुरुआत वो दक्षिण अफ्रीका की कीलिमंजारो चोटी से बेटी बचाने का संदेश देने के साथ की. पहली बार 19,341 फीट की ऊंचाई पर 26 जनवरी के दिन तिरंगा लहराया था.

मनीषा का पर्वतारोहण के जरिये अपनी संवेदना आगे बढ़ाना इतना आसान भी नहीं था. मनीषा ने बताया कि जब उसने घर में पर्वतारोहण कोर्स की बात की तो मां दर्शना ने टोका था. ये कहते हुए कि यह क्या चीज है करने की? इतनी दूर कैसे जाएगी अकेली? मां ने कहा-लड़कियों वाले ग्रुप में ही जा. किमिमंजारो की चोटी फतह करने के बाद मां की सोच भी बदली और माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ाई के लिए हामी भी भर दी.

मनीषा के पिता और हिसार एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह कहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है. इसलिए ही नहीं कि वो एक कुशल पर्वतारोही है, बल्कि उसके साथ एक नेक मंशा है. समाज में बेटियों को कमतर समझने वालों के लिए वो भी मार्गदर्शक होगी. किलिमंजारो के बाद अब माउंट एवरेस्‍ट पर फतह करके बेटी ने और ज्‍यादा मान बढ़ा दिया है.

Intro:इंडियन सब जूनियर महिला नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आगाज,देशभर से पहुंची 19 टीमें,खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा का जौहरBody:हिसार में हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर 9वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 7 जून तक चलने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ग्रुप ए की 20 में से 19 टीमें हिसार पहुंची हैं। प्रतियोंगिता में मुकाबले सुबह और शाम दो वक्त होंगे। हिसार के एस्‍ट्रोटर्फ पर एक से एक रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। सब जूनियर महिला नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया और हॉकी आंध्र प्रदेश के बीच मैच खेले गए।वही उत्तर प्रदेश हॉकी और हॉकी कुर के बीच मुकाबला हुए।Conclusion:प्रतियोतिगता में डे नाइट मुकाबले भी खेले जाएगा। हॉकी के सीनियर कोच आजाद सिंह मलिक ने बताया कि शहर के राजगढ़ रोड स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान पर होने वाले मुकाबले के लिए 20 राज्यों की टीमों को बुलाया गया था। इनमें से मिजोरम की टीम तकनीकी कारणों के यहां नहीं आ रही है। वही टीमों के ठहरने के लिए जाट धर्मशाला और एचएयू के हॉस्टल में इंतजाम किए गए हैं। उन्होने बताया कि प्रतियोंगिता में कई महिला खिलाड़ी पहली बार हिस्सा ले रही है ऐसे में चैम्पियनशिप को लेकर महिला हॉकी खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। हॉकी कोच आजाद मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों व खिलाड़ियों उच्च स्तर खेलने का मौका मिलेगा।
वही चैम्पियनशिप में खेलने टीमों के खिलाड़ियों ने बताया कि हिसार में हो रही सब जूनियर महिला नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर काफी खुशी है। हमें उम्मीद है कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करेगे।
बाईट—आजाद मलिक,सीनियर कोच,हॉकी
बाईट—02.तेजस्वी,हॉकी खिलाड़ी,हॉकी कुर टीम
बाईट—03.हॉकी खिलाड़ी,कर्नाटक
बाईट—04.सुचिता,हॉकी खिलाड़ी
Last Updated : May 29, 2019, 8:28 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.