ETV Bharat / state

गुरुग्राम पहुंची नूंह हिंसा की आग, भीड़ ने धार्मिक स्थल में लगाई आग, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट सेवाएं बंद - गुरुग्राम में हिंसा

नूंह हिंसा की आग गुरुग्राम तक भी देखी गई. सोमवार की रात लोगों की भीड़ ने धार्मिक स्थल में आग लगा दी. इस दौरान 26 साल के युवक की मौत हो गई.

mosque fire in gurugram
mosque fire in gurugram
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 1:42 PM IST

गुरुग्राम: नूंह हिंसा की आग गुरुग्राम तक भी देखी गई. खबर है कि सोमवार की रात लोगों की भीड़ एक धार्मिक स्थल पहुंची और फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद भीड़ ने एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी. इस दौरान 26 साल के युवक की मौत हो गई. इसके अलावा फायरिंग में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित की पहचान बिहार के मूल निवासी साद के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से मानेसर, पटौदी और सोहना में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं. अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात, 5 जिलों में धारा 144 लागू, सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड एग्जाम रद्द

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, भीड़ आधी रात के बाद सेक्टर 57 स्थित एक धार्मिक स्थल पहुंची. भीड़ में से कुछ लोगों ने एक धार्मिक स्थल में मौजूद लोगों पर फायरिंग की और आग भी लगा दी. नूंह हिंसा की खबर जैसी ही लोगों तक पहुंची तो सोहना में भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी. बता दें कि नूंह हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. मरने वालों में दो होम गार्ड भी शामिल हैं. जिनकी पहचान नीरज और गुरसेवक के रूप में हुई है.

इसके अलावा एक की पहचान बिहार के मूल निवासी साद के रूप में की गई है. एक की पहचान पानीपत के नूरवाला निवासी अरविंद के रूप में हुई है. चौथे की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है. नूंह में घायल हुए 23 लोगों में दस पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस ने दंगे के सिलसिले में जिले में 21 एफआईआर दर्ज की हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है. हिंसा के दौरान कम से कम 120 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इनमें से आठ वाहन पुलिस कर्मियों के थे.

क्या है पूरा मामला? सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा निकाली. इस यात्रा में गुरुग्राम, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत, भिवानी, नारनौल, झज्जर, फरीदाबाद समेत विभिन्न जिलों से लोग शामिल हुए. जब ये यात्रा दोपहर के वक्त नूंह के तिरंगा पार्क के पास पहुंची, तो वहां पहले से खड़े समूह के साथ विवाद हो गई. इसके बाद एक समूह ने यात्रा पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें- ब्रजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर नहीं था शामिल, उसका नाम किसी भी FIR में नहीं- एसपी नरेंद्र सिंह

देखते ही देखते विवाद हिंसा में बदल गया. दोनों समुदाय के बीच पत्थरबाजी हुई. इस बीच उपद्रवियों ने 50 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. अभी तक इस हिंसा में होमगार्ड के 2 जवानों के साथ तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. इस हिंसा में 60 के करीब लोग घायल हुए हैं.

गुरुग्राम: नूंह हिंसा की आग गुरुग्राम तक भी देखी गई. खबर है कि सोमवार की रात लोगों की भीड़ एक धार्मिक स्थल पहुंची और फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद भीड़ ने एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी. इस दौरान 26 साल के युवक की मौत हो गई. इसके अलावा फायरिंग में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित की पहचान बिहार के मूल निवासी साद के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से मानेसर, पटौदी और सोहना में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं. अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात, 5 जिलों में धारा 144 लागू, सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड एग्जाम रद्द

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, भीड़ आधी रात के बाद सेक्टर 57 स्थित एक धार्मिक स्थल पहुंची. भीड़ में से कुछ लोगों ने एक धार्मिक स्थल में मौजूद लोगों पर फायरिंग की और आग भी लगा दी. नूंह हिंसा की खबर जैसी ही लोगों तक पहुंची तो सोहना में भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी. बता दें कि नूंह हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. मरने वालों में दो होम गार्ड भी शामिल हैं. जिनकी पहचान नीरज और गुरसेवक के रूप में हुई है.

इसके अलावा एक की पहचान बिहार के मूल निवासी साद के रूप में की गई है. एक की पहचान पानीपत के नूरवाला निवासी अरविंद के रूप में हुई है. चौथे की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है. नूंह में घायल हुए 23 लोगों में दस पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस ने दंगे के सिलसिले में जिले में 21 एफआईआर दर्ज की हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है. हिंसा के दौरान कम से कम 120 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इनमें से आठ वाहन पुलिस कर्मियों के थे.

क्या है पूरा मामला? सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा निकाली. इस यात्रा में गुरुग्राम, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत, भिवानी, नारनौल, झज्जर, फरीदाबाद समेत विभिन्न जिलों से लोग शामिल हुए. जब ये यात्रा दोपहर के वक्त नूंह के तिरंगा पार्क के पास पहुंची, तो वहां पहले से खड़े समूह के साथ विवाद हो गई. इसके बाद एक समूह ने यात्रा पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें- ब्रजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर नहीं था शामिल, उसका नाम किसी भी FIR में नहीं- एसपी नरेंद्र सिंह

देखते ही देखते विवाद हिंसा में बदल गया. दोनों समुदाय के बीच पत्थरबाजी हुई. इस बीच उपद्रवियों ने 50 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. अभी तक इस हिंसा में होमगार्ड के 2 जवानों के साथ तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. इस हिंसा में 60 के करीब लोग घायल हुए हैं.

Last Updated : Aug 1, 2023, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.