गुरुग्राम: सोहना ब्लॉक के गांव भोंडसी स्थित दादी सती मंदिर (Sati Mata temple gurugram) में कुछ शरारती तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया. मामले की भनक होते ही मंदिर में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए जिसके बाद मौके पर सोहना एसीपी भी पहुंचे. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ग्रामीणों ने मांग की है कि शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
गौरतलब है कि क्षेत्र में दादी सती मंदिर की बहुत अधिक मान्यता है. मूर्ति को खंडित करने के प्रयास के बाद क्षेत्र के लोगों में शरारती तत्वों के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है. हालांकि इस मामले में अभी तक अज्ञात आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की तलाश कर रही है. गांव भोंडसी में दादी सती का मंदिर ग्रामीणों की श्रद्धा का प्रतीक है.
ये मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. इस मंदिर की बरसों से बड़ी मान्यता है. गांव के लोगों ने बताया कि सुबह के समय जब लोग यहां पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दादी सती की मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया है. जिसको लेकर ये सूचना गांव के बाकी लोगों को दी गई. सूचना पाते ही सैकड़ों लोग मंदिर पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.