ETV Bharat / state

गुरुग्राम के मेदांता में मेघालय विधानसभा स्पीकर डोनकुपर रॉय का निधन

मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है.

मेघालय विधानसभा स्पीकर डोनकुपर रॉय
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 7:53 PM IST

गुरुग्रामः मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. 64 साल के डोनकुपर रॉय ने रविवार दोपहर 3 बजे अंतिम सांसे ली.

  • Meghalaya Assembly Speaker Donkupar Roy, passed away in a hospital in Haryana's Gurugram, this afternoon. He was 64-years-old. (file pic) pic.twitter.com/MHSBfIPXap

    — ANI (@ANI) July 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का रविवार को निधन हो गया है. पिछले काफी दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनकी उम्र करीब 64 साल थी. डोनकुपर रॉय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है.

गुरुग्रामः मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. 64 साल के डोनकुपर रॉय ने रविवार दोपहर 3 बजे अंतिम सांसे ली.

  • Meghalaya Assembly Speaker Donkupar Roy, passed away in a hospital in Haryana's Gurugram, this afternoon. He was 64-years-old. (file pic) pic.twitter.com/MHSBfIPXap

    — ANI (@ANI) July 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का रविवार को निधन हो गया है. पिछले काफी दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनकी उम्र करीब 64 साल थी. डोनकुपर रॉय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है.

Intro:Body:

पानीपत (मनोज कुमार). ग्रुप-सी कर्मचारियों के पास हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) अफसर बनने का मौका है। एचसीएस-रजिस्टर-2 के 18 पदों की भर्ती की जाएगी। इसमें प्रदेश के क्लर्क, असिस्टेंट आदि ग्रुप-सी के कर्मचारी 8 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।

इस माह के तीसरे सप्ताह में परीक्षा संभावित है। पहले इस कैटेगरी में सीधे आवेदन के बाद इंटरव्यू से ही चयन किया जाता रहा है, लेकिन अब परीक्षा जोड़ दी है। सरकार ने बजट सत्र में इसका विधेयक भी पास किया था। मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने पिछले माह ही इस ग्रुप के लिए परीक्षा का सिलेबस जारी किया था।   

कौन कर सकता है आवेदन :

  • ग्रुप-सी में कम से कम 8 साल की सर्विस पूरी होनी चाहिए।
  • उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं हो। {कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं चल रही होनी चाहिए।
  • विजिलेंस जांच पेंडिंग न हो।
  • शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट होनी चाहिए।

ये नहीं कर सकते आवेदन :
इस कैटेगरी में हरियाणा विधानसभा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकेंगे।

पानीपत (मनोज कुमार). ग्रुप-सी कर्मचारियों के पास हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) अफसर बनने का मौका है। एचसीएस-रजिस्टर-2 के 18 पदों की भर्ती की जाएगी। इसमें प्रदेश के क्लर्क, असिस्टेंट आदि ग्रुप-सी के कर्मचारी 8 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।

इस माह के तीसरे सप्ताह में परीक्षा संभावित है। पहले इस कैटेगरी में सीधे आवेदन के बाद इंटरव्यू से ही चयन किया जाता रहा है, लेकिन अब परीक्षा जोड़ दी है। सरकार ने बजट सत्र में इसका विधेयक भी पास किया था। मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने पिछले माह ही इस ग्रुप के लिए परीक्षा का सिलेबस जारी किया था।   

कौन कर सकता है आवेदन :


  •          
  • ग्रुप-सी में कम से कम 8 साल की सर्विस पूरी होनी चाहिए।

  •          
  • उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं हो। {कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं चल रही होनी चाहिए।

  •          
  • विजिलेंस जांच पेंडिंग न हो।

  •          
  • शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट होनी चाहिए।


  •  

ये नहीं कर सकते आवेदन :

इस कैटेगरी में हरियाणा विधानसभा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकेंगे।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.