गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में आयोजित दो दिवसीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन का समापन हो गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समापन समारोह में शिरकत की.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी सरकार की रीढ़ की हड्डी होते हैं और इस तरह के सम्मेलन का आयोजन होता रहना चाहिए. इस तरह के कार्यक्रम कानून व्यवस्था बनाएं रखने में काफी अहम साबित होते हैं
दो दिवसीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन का समापन
गुरूग्राम के सेक्टर 44 में आयोजित इस सम्मेलन में सीएम मनोहर लाल ने एक्सपो में प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस एक्सपो में 110 कंपनियों ने हिस्सा लिया. वहीं देश के 150 से ज्यादा युवा पुलिस अधीक्षकों ने भी इसमें शिरकत की. ये सम्मेलन देश के सभी राज्यों के बीच संतुलन बनाने और एक दूसरे अधिकारी के आपस में विचार सांझा करने का एक बड़ा जरिया बना. गुरूग्राम में पहली बार इस सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन के आखिरी दिन पहले सत्र में ‘इंटरनल सिक्योरिटीः की टू मेकिंग इंडिया ए फाइव ट्रीलियन डॉलर इकोनोमी ‘ पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़िए: सीएमओ में हुआ विभागों का बंटवारा, सीएम के प्रधानसचिव को सबसे अहम जिम्मेदारियां
सम्मेलन में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन में ही उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को इतने बड़े स्तर पर एक साथ देखा है. पुलिस थानों में हरियाणा में जिस तरह सुधार किया गया है. उससे लोगों को काफी राहत मिली है. वहीम एफआईआर की प्रक्रिया को काफी आसान किया गया है, जिससे सीधा लोगों को फायदा होता है.