पंचकूला: पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट के पूर्व जज सुधीर परमार के ऊपर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में ईडी ने गुरुग्राम से उनके भतीजे अजय परमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अजय को पंचकूला की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इस मामले में आरोपी अजय परमार को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया.
ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का बड़ा ऐक्शन, M3M ग्रुप के बसंल ब्रदर्स गिरफ्तार
इससे पहले ईडी ने इस मामले में गुरुग्राम की रियल एस्टेट कंपनी एम3एम के डायरेक्टर बसंत बंसल और पंकज बंसल को गिरफ्तार किया था. पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार पर अपने भतीजे के फोन से M3M ग्रुप से पैसों की डिमांड करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक सुधीर परमार का भतीजा M3M कंपनी में न्यायिक अधिकारी के रूप में कार्यरत है. सूत्रों के मुताबिक ईडी अजय परमार से पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ करेगी.
बता दें कि निलंबित सीबीआई जज सुधीर परमार के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया है. भ्रष्टाचार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी M3M के प्रमोटर बसंत बंसल और उनके बेटे पंकज बंसल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. एक दिन बाद ईडी ने अजय परमार को भी गिरफ्तार कर लिया.
जांच एजेंसी पिछले कई साल से गुरुग्राम ईरियो ग्रुप के खिलाफ जांच कर रही है. आरोप है कि इसी दौरान पाया गया कि कंपनी गैर कानूनी तरीकों से फंड डायवर्ट करने का काम करती है. जिसमें निवेशकों और कस्टमर के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी की जांच के दौरान सामने आया कि M3M ग्रुप के जरिए हजारों करोड़ रुपए इधर-उधर किए गए हैं. कहा जा रहा है कि M3M ग्रुप को IREO से 400 करोड़ से ज्यादा गैरकानूनी तरीके से मिले हैं. इसी मामले में बंसल ब्रदर्श (बसंत बंसल और रूप बंसल) को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति को लेकर हरियाणा में दो जगह ईडी का छापा