ETV Bharat / state

शराब तस्करों ने गुरुग्राम में बरसाई गोलियां, सीसीटीवी के आधार पर चारों आरोपी गिरफ्तार - Liquor smugglers firing in Gurugram

गुरुग्राम में शराब तस्करों (Liquor smuggler captured in CCTV) की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी के जरिए फायरिंग करते समय चारों आरोपी की पहचान कर ली गई है. घटना बीती 23 और 24 नवंबर की रात जैकबपुरा इलाके की है.

Liquor smugglers firing in Gurugram
गुरुग्राम में शराब तस्कर आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 10:12 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में बेख़ौफ़ शराब तस्कर सीसीटीवी में कैद हो गए. वारदात बीती 23 और 24 नवंबर की रात जैकबपुरा इलाके की है. जहां शराब तस्करी के (Liquor smugglers firing in Gurugram) काले कारोबारी अंकित पुजारा ने अपने विरोधी गुट के युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत रही के गोली किसी को नहीं लगी.

शहर के पॉश इलाके में फायरिंग (firing in Gurugram) की इस वारदात से हड़कंप मच गया. मामले में गिरफ्तार चारों आरोपी आपराधिक परवर्ती के है और इनके खिलाफ 18 से ज्यादा संगीन मामले विभिन थाना क्षेत्रों में दर्ज है. वहीं डीसीपी क्राइम की मानें तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट और लड़ाई झगड़े के कई मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है. बहरहाल पुलिस ने अंकित पुजारा को रिमांड पर लेकर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक ये शराब तस्कर (liquor smuggler in gurugram) ना केवल शराब तस्करी के काले कारोबार को अंजाम दे रहे थे बल्कि इस करतूत में शामिल अपने गिरोह को मजबूत करने में भी जुटे थे. तो वही अपने विरोधी गुटों को कैसे हटाना है कैसे खत्म करना है इसकी साजिश रच वारदात को अंजाम देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.

वहीं इस मामले में डीसीपी विजय प्रताप की मानें तो शराब तस्कर (liquor smuggler in gurugram) अंकित पुजारा और पीड़ित पक्ष के सुमित और अन्नू पहले एक साथ शराब तस्करी के अवैध कारोबार से जुड़े थे. फिर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा तो अलग अलग शराब तस्करी पर अवैध तौर पर बेचने के काम करने लगे बस इसी विवाद के चलते अंकित पुजारा ने सुमित और मोनू पर फायरिंग करके जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-मामूली झगड़े में युवक की चाकू मारकर हत्या, दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

वहीं इस वारदात ने जहां शहर भर में शराब तस्करी (liquor smuggler in gurugram) और अवैध शराब से जुड़े काले कारोबारियों के चेहरों को बेनकाब कर दिया है तो वहीं पुलिस की कार्यशाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. कैसे शहर भर में शराब तस्कर शराब की तस्करी करने में लगे हैं वहीं इलाके में फायरिंग कर शहर की बदहाल कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है.

गुरुग्राम: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में बेख़ौफ़ शराब तस्कर सीसीटीवी में कैद हो गए. वारदात बीती 23 और 24 नवंबर की रात जैकबपुरा इलाके की है. जहां शराब तस्करी के (Liquor smugglers firing in Gurugram) काले कारोबारी अंकित पुजारा ने अपने विरोधी गुट के युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत रही के गोली किसी को नहीं लगी.

शहर के पॉश इलाके में फायरिंग (firing in Gurugram) की इस वारदात से हड़कंप मच गया. मामले में गिरफ्तार चारों आरोपी आपराधिक परवर्ती के है और इनके खिलाफ 18 से ज्यादा संगीन मामले विभिन थाना क्षेत्रों में दर्ज है. वहीं डीसीपी क्राइम की मानें तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट और लड़ाई झगड़े के कई मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है. बहरहाल पुलिस ने अंकित पुजारा को रिमांड पर लेकर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक ये शराब तस्कर (liquor smuggler in gurugram) ना केवल शराब तस्करी के काले कारोबार को अंजाम दे रहे थे बल्कि इस करतूत में शामिल अपने गिरोह को मजबूत करने में भी जुटे थे. तो वही अपने विरोधी गुटों को कैसे हटाना है कैसे खत्म करना है इसकी साजिश रच वारदात को अंजाम देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.

वहीं इस मामले में डीसीपी विजय प्रताप की मानें तो शराब तस्कर (liquor smuggler in gurugram) अंकित पुजारा और पीड़ित पक्ष के सुमित और अन्नू पहले एक साथ शराब तस्करी के अवैध कारोबार से जुड़े थे. फिर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा तो अलग अलग शराब तस्करी पर अवैध तौर पर बेचने के काम करने लगे बस इसी विवाद के चलते अंकित पुजारा ने सुमित और मोनू पर फायरिंग करके जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-मामूली झगड़े में युवक की चाकू मारकर हत्या, दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

वहीं इस वारदात ने जहां शहर भर में शराब तस्करी (liquor smuggler in gurugram) और अवैध शराब से जुड़े काले कारोबारियों के चेहरों को बेनकाब कर दिया है तो वहीं पुलिस की कार्यशाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. कैसे शहर भर में शराब तस्कर शराब की तस्करी करने में लगे हैं वहीं इलाके में फायरिंग कर शहर की बदहाल कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.