ETV Bharat / state

गुरुग्राम में शराब के ठेके पर लूट, फायरिंग कर कैश ले उड़े 2 बदमाश

साइबर सिटी गुरूग्राम में 2 बदमाशों ने शराब के ठेके पर लूट की (Liquor contract looted in Gurugram) वारदात को अंजाम दिया और कैश लूट कर फरार हो गए. बदमाश ठेके में दाखिल होते ही कैशियर पर पिस्तौल तान देते हैं और फिर कैशियर का डरा धमका कर भगा देते हैं

Liquor contract looted in Gurugram
गुरुग्राम में शराब के ठेके पर लूट
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 1:53 PM IST

गुरूग्रामः हथियारबंद लुटेरों ने सेक्टर 47 में एक शराब के ठेके पर लूट की वारदात (Liquor contract looted in Gurugram) को अंजाम दिया है. 2 बदमाश ठेके में दाखिल होते ही कैशियर पर पिस्तौल तान देते हैं और फिर कैशियर का डरा धमका कर भगा देते हैं. कैशियर और कर्मचारी जब थोड़ा हिम्मत दिखाने की कोशिश करते हैं तो बदमाश उन पर पिस्तौल तान देते हैं. एक बदमाश ने तो कैशियर पर पिस्तौल के बट से छाती पर हमला भी किया. बदमाशों ने ठेके के कर्मचारियों को डराने के लिए हवाई फायर (Firing in Gurugram) भी की. रात के समय लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. एक बदमाश ने अपने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था और दूसरे ने मास्क लगा रखा था.

हवाई फायर करने के बाद कैशियर जान बचा कर चला गया और फिर दोनों बदमाशों ने गल्ले में से रूपए निकाल जेबों में भर फरार हो गए. लूट की ये वारदात ठेके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है की जैसे ही ठेके के अंदर फायरिंग होती है तो बाहर खड़े लोग भी जान बचाकर भागने लगते हैं. कैशियर अशोक कुमार ने बताया की अचानक से (robbery in gurugram) आए बदमाशों ने उन्हें सारा कैश देने की धमकी दी थी. धमकी को अशोक कुमार ने गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि उसे लगा की कोई भरूपिए उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं.

बहरहाल कैशियर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी को भी कब्जे में ले लिया है और उससे भी आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. शराब के ठेके पर लूट की ये कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी बेखौफ बदमाश ठेकों पर लूट की वारदातें कर चुके हैं.

गुरूग्रामः हथियारबंद लुटेरों ने सेक्टर 47 में एक शराब के ठेके पर लूट की वारदात (Liquor contract looted in Gurugram) को अंजाम दिया है. 2 बदमाश ठेके में दाखिल होते ही कैशियर पर पिस्तौल तान देते हैं और फिर कैशियर का डरा धमका कर भगा देते हैं. कैशियर और कर्मचारी जब थोड़ा हिम्मत दिखाने की कोशिश करते हैं तो बदमाश उन पर पिस्तौल तान देते हैं. एक बदमाश ने तो कैशियर पर पिस्तौल के बट से छाती पर हमला भी किया. बदमाशों ने ठेके के कर्मचारियों को डराने के लिए हवाई फायर (Firing in Gurugram) भी की. रात के समय लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. एक बदमाश ने अपने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था और दूसरे ने मास्क लगा रखा था.

हवाई फायर करने के बाद कैशियर जान बचा कर चला गया और फिर दोनों बदमाशों ने गल्ले में से रूपए निकाल जेबों में भर फरार हो गए. लूट की ये वारदात ठेके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है की जैसे ही ठेके के अंदर फायरिंग होती है तो बाहर खड़े लोग भी जान बचाकर भागने लगते हैं. कैशियर अशोक कुमार ने बताया की अचानक से (robbery in gurugram) आए बदमाशों ने उन्हें सारा कैश देने की धमकी दी थी. धमकी को अशोक कुमार ने गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि उसे लगा की कोई भरूपिए उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं.

बहरहाल कैशियर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी को भी कब्जे में ले लिया है और उससे भी आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. शराब के ठेके पर लूट की ये कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी बेखौफ बदमाश ठेकों पर लूट की वारदातें कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.