गुरुग्राम: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किसान आंदोलन (farmers protest) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये विरोध करने वाले किसान नहीं हैं, ये लोग विरोधी पार्टी के लोग हैं. किसानों को कोई समस्या नहीं है. किसान मोदी और खट्टर सरकार के कार्यकाल में खुशहाल. कृष्णपाल गुर्जर (krishanpal gurjar) ने कहा कि किसान अच्छे से जानता है कि उसका दोस्त कौन है और दुश्मन कौन है.
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि किसान आंदोलन अब लठतंत्र पर उतर आया है. साथ ही विपक्षी पार्टी के लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. गुर्जर ने कहा कि किसानों का ये बर्ताव ठीक नहीं है. किसानों को बताना होगा कि तीनों कृषि कानून काले कैसे हैं. सरकार के साथ बातचीत करके हल निकालना होगा. किसानों से बातचीत करने के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं.
ये भी पढे़ं- कृष्णपाल गुर्जर का रिपोर्ट कार्ड: MP फंड भी नहीं हो रहा पूरा खर्च, लोग बोले- सिर्फ सरकार का हुआ विकास
तेल की बढ़ती कीमतों पर क्या बोले मंत्री?
कृष्णपाल गुर्जर ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये सच है कि तेल के दाम बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी टैक्स ले रही है और केंद्र सरकार भी. कोरोना काल में राज्य और केंद्र की सरकार को रेवेन्यू का काफी नुकसान हुआ है और इस समय विकास कार्यों के लिए पैसों की आवश्यकता है. यही कारण है कि तेल की कीमतें बढ़ रही हैं.
ये भी पढे़ं- ओपी चौटाला की रिहाई से बदली हरियाणा की सियासी फिजा, बीजेपी-जेजेपी के साथ होगा 'खेल'?