गुरुग्राम: हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेने वाले और महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. इस मामले पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का बयान सामने आया है. कृष्ण पाल गुर्जर की मानें तो सरकार कायदे कानून के तहत काम करती है और जिसने भी इसका उल्लंघन किया है, उसे अंजाम तो भोगना ही पड़ेगा.
केंद्रीय राज्यमंत्री की मानें तो इसमे बदले की भावना का सवाल ही पैदा नहीं होता. विभाग अपने हिसाब से काम कर रहे हैं और ये कोई पहला मामला नहीं है. जब किसी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी हो. उन्होंने कहा कि अगर कुंडू निर्दोष होंगे तो कोई उन्हें कुछ नहीं कहने वाला है.
कुंडू के 40 ठिकानों पर IT की रेड
बता दें कि गुरुवार को निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर इनकम टैक्स ने रेड डाली. बलराज कुंडू फ्लैट में ही मौजूद रहे. वहीं हांसी में उनके रिश्तेदार के घर और उनके दफ्तरों पर भी इनकम टैक्स की रेड डाली गई है. कुल 40 ठिकानों पर आईटी ने रेड की है.
ये भी पढ़िए: सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा
इन नेताओं के ठिकानों पर भी पड़ चुकी है रेड
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर भी कभी ईडी तो कभी आईटी की रेड पड़ चुकी है. हालांकि इन नेताओं के ठिकाने से क्या कुछ बरामद हुआ है. ये अभी तक साफ नहीं हुआ है.