गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरूग्राम में अप्पू घर (Appu Ghar In Gurugram) के नाम से मशहूर वाटर पार्क ओएस्टर बीच एक बार फिर विवादों में आ गया है. अप्पू घर के निवेशकों ने डेवलेपर के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया. निवेशकों का आरोप है कि पिछले करीब 5 साल से डेवलेपर उन्हें परेशान कर रहा है. न तो उन्हें तय एग्रीमेंट के अनुसार गारंटीड रिटर्न दिया जा रहा है और न ही उनका रुपया लौटाया जा रहा है. निवेशकों ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था कि डेवलेपर उनके पैसे लेकर फरार हो गया है.
पुलिस ने अब तक मामले में 27 एफआईआर दर्ज कर ली हैं लेकिन जांच के नाम पर इसमें एक एसआईटी का गठन कर दिया गया जिसकी जांच आज तक पूरी नहीं की गई. गुस्साए निवेशकों ने सोमवार को पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन से मुलाकात की. इस दौरान एसआईटी को भी बुलवाया गया था. पुलिस कमिश्नर की मौजूदगी में एसआईटी और निवेशकों की चली करीब 40 मिनट तक चली बैठक के बाद निवेशक संतुष्ट नजर आए.
क्या है पूरा मामला - दरअसल, हुडा सिटी सेंटर के पास अप्पू घर प्रोजेक्ट में करीब 1290 निवेशकों ने करीब एक हजार करोड़ रुपए निवेश किए थे. इस प्रोजेक्ट में अप्पू घर में फूड कोर्ट समेत शॉपिंग मॉल व अन्य सुविधाएं दी जानी थी. निवेशकों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को साल 2014 में पूरा किया जाना था. जब उन्होंने प्रोजेक्ट में निवेश किया तो उन्हें गारंटीड रिटर्न का वादा किया गया था. शुरुआत के कुछ साल तो ठीक रहे, लेकिन पिछले करीब पांच साल से उन्हें गारंटीड रिटर्न दिया जाना बंद कर दिया.
निवेशकों का आरोप है कि अप्पू घर में काफी अच्छी आय हो रही है लेकिन वर्तमान मैनेजमेंट रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर अप्पू घर संचालन में घाटा दिखा रही है ताकि किसी भी निवेशक को प्रॉफिट न देना पड़े. इस मनमानी से खफा निवेशकों ने रविवार को अप्पू घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था. इसके बाद सोमवार को सभी निवेशक एकत्र होकर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे. पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के आश्वासन से वह खुश नजर आ रहे हैं. निवेशकों को न्याय की आस जगी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP