गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में पहली बार हो रही दो दिवसीय युवा पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस की आज शुरूआत हो गई है. दो दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस और पुलिस एक्सपो का शुभारंभ राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार अजीत डोभाल ने किया.
गुरूग्राम में युवा पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस में पूरे देश से लगभग 130 युवा एसपी (युवा पुलिस अधीक्षक) के साथ-साथ करीब 130 विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों के भी प्रतिनिधि एक्सपो में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
दो दिवसीय युवा पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ
दो दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में युवा अधीक्षकों को एक दूसरे के विचार सांझा करने के समय तो मिलेगा ही, साथ कानून व्यवस्था को किस तरह से मजबूत किया जा सकता है, उसके बारे में भी जानकारी मिला पाएगी. पहले दिन तीन सत्र किए गए हैं, जबकि दूसरे यानी समापन के दिन दो सत्र आयोजित किए जाएंगे. सभी सत्रों के दौरान देश में निवेश को लेकर बेहतर से बेहतर माहौल तैयार करने की जरूरतों, उद्यमियों को पुलिस सहयोग की आवश्यकता आदि पर गंभीर चर्चा की गई
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI
पुलिस एक्सपो में पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार अजीत डोभाल ने कहा कि इस मौके पर उन्हें बुलाया गया उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर अब पुलिस प्रशासन में मजबूती आई है. 90 के दशक में जहां थानों में पेंसिल तक नहीं होती थी.अब टैक्नॉलोजी इतनी बढ़ गई है कि पुलिस को कार्रवाई करने के साथ-साथ जांच में भी टेक्नॉलोजी काफी फायदेमंद साबित हो रही है.