गुरुग्राम: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर गुरुग्राम में भी देखने को मिला. गुरुग्राम में आईएमए डॉक्टर्स ने सांकेतिक हड़ताल कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. वहीं आईएमए डॉक्टर्स के हड़ताल पर रहने की वजह से सभी गैर-आपातकालीन और गैर-कोविड मेडिकल सेवाएं ठप रही.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का प्रदर्शन आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक जारी है. इस दौरान गुरुग्राम में सभी ओपीडी डॉक्टरों की तरफ से सेवाएं बंद कर दी गई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मांग है कि सरकार आयुर्वेदिक कॉलेज के फंड बढ़ाए ताकि डॉक्टर सर्जरी करने में सही प्रकार से सक्षम हो सके.
'मरीजों के लिए खतरा'
भारत सरकार ने एक नोटिस जारी करते हुए बीएमएस डाक्टरों को दो साल का कोर्स करने के बाद सर्जरी करने की इजाजत दी थी. जिसका विरोध अब प्रदेश के डॉक्टर कर रहे हैं. गुरुग्राम के डॉक्टर्स की मानें तो सरकार का ये नोटिस इलाज करवाने वाले लोगों की जान के लिए खतरा बन सकता है.
ये भी पढ़ेंः सोनीपत में गरजे IMA डॉक्टर्स, अस्पतालों में ठप रहीं OPD सेवाएं
'सरकार का फैसला गलत'
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि 2 साल में कोई भी डॉक्टर सर्जरी करने के लिए सक्षम नहीं हो सकता. एसोसिएशन प्रधान डॉक्टर महावीर जैन ने कहा कि सरकार का ये फैसला बिल्कुल गलत है. इसलिए सरकार को ये फैसला वापस लेना चाहिए.