ETV Bharat / state

गुरुग्राम: साउथ हरियाणा में अवैध खनन टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 250 वाहन किए जब्त

साउथ हरियाणा में अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई टीम को कामयाबी मिलनी शुरू हो गई है. पिछले डेढ़ महीने में साउथ हरियाणा की अवैध माइनिंग टीम ने 250 से ज्यादा ऐसी गाड़ियों को जब्त किया है. जिनका इस्तेमाल अवैध खनन के लिए किया जा रहा था.

illegal mining team  Seized 250 vehicles from south haryana
illegal mining team Seized 250 vehicles from south haryana
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 10:37 AM IST

गुरुग्राम: प्रदेशभर में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है तो वहीं साउथ हरियाणा में अरावली के साथ एनजीटी के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने हरियाणा पुलिस के डीएसपी प्रीतपाल की अगुवाई में साउथ हरियाणा के लिए 2 महीने पहले एक टीम का गठन किया था. जिसकी जिम्मेदारी साउथ हरियाणा में अवैध खनन को रोकना और प्रकृति को बचाना था.

प्रीतपाल की अगुवाई में टीम का गठन किया गया और हर रोज पूरे साउथ हरियाणा के अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से रेड मारकर अब तक 250 से ज्यादा ऐसे वाहनों को ये टीम जब्त कर चुकी है. जिनका इस्तेमाल अवैध खनन के लिए किया जा रहा था. हर रोज साउथ हरियाणा में ये टीम 5 से 6 वाहनों को जब्त कर रही है, ताकि अवैध माइनिंग पर जड़ से रोक लगाई जा सके.

साउथ हरियाणा में अवैध खनन टीम को मिली बड़ी कामयाबी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- इस्माइलपुर गांव के सरकारी स्कूल में नहीं है बेंच, ठिठुरती ठंड में टाट पर बैठने को मजबूर छात्र

इन वाहनों को गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात और नारनौल के अलग-अलग इलाकों से जब्त किया है. डीएसपी प्रीतपाल की मानें तो एनजीटी के आदेशों की पालना करते हुए जिन 250 वाहनों को जब्त किया है. उन पर भारी जुर्माना ठोका गया है. जुर्माने के तौर पर वाहनों के शोरूम प्राइस का आधा चार्ज लगाया है.

साउथ हरियाणा में अवैध माइनिंग को रोकने वाली टीम के मुखिया आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेंगे. जिसके लिए दो टीमें हर रोज छापेमारी कर रही है और जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बहरहाल, इस तरह से ही अगर ये टीम काम करती रही तो जल्द ही साउथ हरियाणा से अवैध माइनिंग का खेल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

गुरुग्राम: प्रदेशभर में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है तो वहीं साउथ हरियाणा में अरावली के साथ एनजीटी के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने हरियाणा पुलिस के डीएसपी प्रीतपाल की अगुवाई में साउथ हरियाणा के लिए 2 महीने पहले एक टीम का गठन किया था. जिसकी जिम्मेदारी साउथ हरियाणा में अवैध खनन को रोकना और प्रकृति को बचाना था.

प्रीतपाल की अगुवाई में टीम का गठन किया गया और हर रोज पूरे साउथ हरियाणा के अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से रेड मारकर अब तक 250 से ज्यादा ऐसे वाहनों को ये टीम जब्त कर चुकी है. जिनका इस्तेमाल अवैध खनन के लिए किया जा रहा था. हर रोज साउथ हरियाणा में ये टीम 5 से 6 वाहनों को जब्त कर रही है, ताकि अवैध माइनिंग पर जड़ से रोक लगाई जा सके.

साउथ हरियाणा में अवैध खनन टीम को मिली बड़ी कामयाबी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- इस्माइलपुर गांव के सरकारी स्कूल में नहीं है बेंच, ठिठुरती ठंड में टाट पर बैठने को मजबूर छात्र

इन वाहनों को गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात और नारनौल के अलग-अलग इलाकों से जब्त किया है. डीएसपी प्रीतपाल की मानें तो एनजीटी के आदेशों की पालना करते हुए जिन 250 वाहनों को जब्त किया है. उन पर भारी जुर्माना ठोका गया है. जुर्माने के तौर पर वाहनों के शोरूम प्राइस का आधा चार्ज लगाया है.

साउथ हरियाणा में अवैध माइनिंग को रोकने वाली टीम के मुखिया आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेंगे. जिसके लिए दो टीमें हर रोज छापेमारी कर रही है और जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बहरहाल, इस तरह से ही अगर ये टीम काम करती रही तो जल्द ही साउथ हरियाणा से अवैध माइनिंग का खेल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

Intro:साउथ हरियाणा में अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई टीम को कामयाबी मिलनी शुरू हो गई है..... पिछले डेढ़ महीने में साउथ हरियाणा की अवैध माइनिंग टीम ने 250 से ज्यादा ऐसी गाड़ियों को जब्त किया है....जिनका इस्तेमाल अवैध खनन के लिए किया जा रहा था.... यानी यह टीम हर रोज 5 से 6 गाड़ियों को जब्त करने में जुटी है....जिनका जुर्माना गाड़ी के शोरूम कीमत से आधा ठोका गया है....


Body:प्रदेशभर में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है.... तो वहीं साउथ हरियाणा में अरावली के साथ एनजीटी के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने हरियाणा पुलिस के डीएसपी प्रितपाल की अगुवाई में साउथ हरियाणा के लिए 2 महीने पहले एक टीम का गठन किया था.....जिसकी जिम्मेदारी साउथ हरियाणा में अवैध खनन को रोकना और हरियाली के साथ साथ प्रकृति को बचाना था.....प्रितपाल की अगुवाई में टीम का गठन किया और हर रोज पूरे साउथ हरियाणा के अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से रेड मारकर अब तक 250 से ज्यादा ऐसे वाहनों को यह टीम जब्त कर चुकी है.... जिनका इस्तेमाल अवैध खनन के लिए किया जा रहा था.... हर रोज साउथ हरियाणा में यह टीम 5 से 6 वाहनों को जब्त कर रही है.... ताकि अवैध माइनिंग पर जड़ से रोक लगाई जा सके....

बाइट= प्रीतपाल, हेड, अवैध माइनिंग टीम, साउथ हरियाणा

इन वाहनों को गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात और नारनौल के अलग-अलग इलाकों से जब्त किया है.... प्रितपाल की माने तो एनजीटी के आदेशों की पालना करते हुए 250 जिन वाहनों को जब्त किया है.... उन पर भारी जुर्माना ठोका गया है.... जुर्माने के तौर पर वाहनों के शोरूम प्राइस का आधा चार्ज लगाया है....और इस भारी-भरकम जुर्माने के चलते अब तक एक भी वाहन चालक और अवैध माइनिंग के सौदागरों ने किसी भी वाहन का जुर्माना नहीं भरा.... क्योंकि गाड़ी की कीमत से ज्यादा तो जुर्माना ही है.... यही कारण है कि 250 से ज्यादा वाहन आज भी पुलिस टीम के कब्जे में है...

बाइट= प्रीतपाल, हेड, अवैध माइनिंग टीम, साउथ हरियाणा


Conclusion:साउथ हरियाणा में अवैध माइनिंग को रोकने वाली टीम के मुखिया आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेंगे.... जिसके लिए दो टीमें हर रोज छापेमारी कर रही है और जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.... बहरहाल इस तरह से ही अगर यह टीम काम करती रही तो जल्द ही साउथ हरियाणा से अवैध माइनिंग का खेल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.