गुरुग्राम: सोहना के हरिनगर में एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कालोनाइजरों ने रात के समय अवैध रूप से कृषि योग्य भूमि में मौजूद सैकड़ों हरे पेड़ों को काट दिया. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर कालोनाइजरों पर जुर्माना लगाया है.
रात के समय पेड़ों पर चलाया जा रहा है आरा
जानकारी के अनुसार हरिनगर में करीब 12 एकड़ जमीन को अवैध कालोनाइजरों द्वारा जमींदारों से खरीदा गया था. जहां पर खड़े हरे पेड़ों को रातों रात कालोनाइजरों ने कटवा दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
मामले के बारे में बताते हुए वन विभाग ऑफिसर रमेश चपराना ने बताया कि पेड़ों को काटने का मामला संज्ञान में आते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ काटने वालों पर जुर्माना लगाया.
इसे भी पढ़ें: पर्यावरण को लेकर रंग लाई आरटीआई एक्टिविस्ट की मुहिम, पानीपत में 2005 पेड़ों को कटने से बचाया
सोहना में आए दिन काटे जा रहे पेड़
सोहना में आए दिन अवैध रूप से पेड़ों को कालोनाइजरों द्वारा काटा जा रहा है. पेड़ों के कटने से जहां वातावरण दूषित हो रहा है वहीं अवैध कालोनाइजर सरकारी आदेशों को भी पलीता लगा रहे हैं. पेड़ों के काटे जाने वाले मामले पर वन विभाग ने तो अपना काम कर दिया लेकिन इनपर सरकार की तरफ से किस तरह की नकेल कसी जाती है, यह देखने वाली बात होगी.