गुरुग्राम: मंगलवार को कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज के मामले पर गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. गृह मंत्री ने इस मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसानों के द्वारा हाईवे को जाम किया गया था. जिसको लेकर हाईकोर्ट ने हाईवे को खाली कराने का आदेश दिया था. इस कारण पुलिस ने किसानों को वहां से हटाया था. गुरुग्राम पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज ने इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा.
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच में झड़प देखने को मिली थी. जिसके बाद किसानों ने दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया था. हाईवे पर जाम खुलवाने और प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस मामले पर जहां एक और विपक्ष सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगा रहा है कि हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज होना अब आम बात हो गई है.
वहीं दूसरी तरफ सूबे के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर जीटी रोड को खाली कराया गया था. दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज बुधवार को गुरुग्राम में सेक्टर 14 के एक निजी स्कूल में बर्लिन में होने वाले स्पेशल ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले स्पेशल खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने पहुंचे थे. जहां अनिल विज ने कहा कि हिंदुस्तान की मेडल की भूख केवल हरियाणा पूरी करता है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलो की धरती है और यही कारण है कि हरियाणा की खेल नीति को दूसरे प्रदेश भी अपने यहां लागू करते हैं. अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार आम खिलाड़ियों के साथ-साथ विशेष खिलाड़ियों का भी पूरा ध्यान रखती है. खिलाड़ियों और खेल मंत्री की बैठक पर अनिल विज ने कहा कि बैठक से बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान होता है और आज भी उम्मीद है कि इस बैठक में खिलाड़ियों की समस्या का समाधान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : Haryana Farmers Protest: हरियाणा पहुंचे राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान- दिल्ली के आंदोलन से बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
इसके साथ ही उन्होंने राकेश टिकैत के द्वारा एमएससी पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार किसानों से एमएससी पर बातचीत कर रही है. इस दौरान हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन में चल रही बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि एक घर में बर्तन कभी-कभी खड़क जाते हैं. समझदार लोग उन बर्तन को वापस सही कर घर चलाते हैं.