ETV Bharat / state

12 साल से हरियाणा में पुजारी बन कर रह रहा था हिमाचल का नशा तस्कर, गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के नशा तस्कर को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in gurugram) किया है. नशा तस्कर 12 साल से गुरुग्राम में पुजारी बनकर रह रहा था.

drug smuggler arrested in gurugram
drug smuggler arrested in gurugram
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:55 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम एसटीएफ ने एक ऐसे वांछित अपराधी को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in gurugram) किया है, जो हिमाचल प्रदेश से फरार हो कर गुरुग्राम के एक मंदिर में पुजारी बन कर रहता था. आरोपी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवैध नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में फरार चल रहा था. वो गुरुग्राम के फरुखनगर के पातली गांव के मंदिर में पुजारी (himachal drug smuggler became priest) बनकर रहने लगा.

आरोपी का नाम ब्रह्मप्रकाश है. जो बीते 12 साल से पुजारी बनकर गुरुग्राम में रह रहा था. गुरुग्राम की एसटीएफ ने सोमवार को आरोपी को पकड़ लिया. दरअसल गुरुग्राम की एसटीएफ ने बेल जंपर और भगोड़े घोषित आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ तेज कर रखी है. जिसके चलते एसटीएफ को ये कामयाबी हासिल हुई. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के ओट थाना में साल 2010 में अवैध नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें- पहले बोनट से धुआं उठा, फिर आग का गोला बनी कार, सूझबूझ से ऐसे बची पिता पुत्र की जान

इस केस में आरोपी ब्रह्मप्रकाश बीते 12 साल से फरार चल रहा था. कोर्ट ने उसे भगोड़ा करार दिया था. उस पर ₹5000 का इनाम भी रखा गया था. सोमवार को एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ब्रह्मप्रकाश को फरुखनगर के पातली गांव (patli village farukhnagar gurugram) से अरेस्ट किया. फिलहाल एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना हिमाचल प्रदेश पुलिस को दे दी है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम एसटीएफ ने एक ऐसे वांछित अपराधी को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in gurugram) किया है, जो हिमाचल प्रदेश से फरार हो कर गुरुग्राम के एक मंदिर में पुजारी बन कर रहता था. आरोपी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवैध नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में फरार चल रहा था. वो गुरुग्राम के फरुखनगर के पातली गांव के मंदिर में पुजारी (himachal drug smuggler became priest) बनकर रहने लगा.

आरोपी का नाम ब्रह्मप्रकाश है. जो बीते 12 साल से पुजारी बनकर गुरुग्राम में रह रहा था. गुरुग्राम की एसटीएफ ने सोमवार को आरोपी को पकड़ लिया. दरअसल गुरुग्राम की एसटीएफ ने बेल जंपर और भगोड़े घोषित आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ तेज कर रखी है. जिसके चलते एसटीएफ को ये कामयाबी हासिल हुई. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के ओट थाना में साल 2010 में अवैध नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें- पहले बोनट से धुआं उठा, फिर आग का गोला बनी कार, सूझबूझ से ऐसे बची पिता पुत्र की जान

इस केस में आरोपी ब्रह्मप्रकाश बीते 12 साल से फरार चल रहा था. कोर्ट ने उसे भगोड़ा करार दिया था. उस पर ₹5000 का इनाम भी रखा गया था. सोमवार को एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ब्रह्मप्रकाश को फरुखनगर के पातली गांव (patli village farukhnagar gurugram) से अरेस्ट किया. फिलहाल एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना हिमाचल प्रदेश पुलिस को दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.