ETV Bharat / state

पुलिस ने 1215 गुम व चोरी हुए मोबाइल लोगों को लौटाए - आठ महीने में हरियाणा पुलिस मोबाइल बरामद

हरियाणा पुलिस ने साल 2020 में अगस्त महीने तक गुम व चोरी हुए करीब 1215 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए हैं. सबसे ज्यादा मोबाइल फोन गुरुग्राम से बरामद किए हैं.

Haryana Police recovered 1215 lost and stolen mobiles in last 8 months
हरियाणा पुलिस ने 8 महीने में 1215 गुम व चोरी हुए मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:36 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत कामयाबी हासिल करते हुए वर्ष 2020 के प्रथम आठ माह के दौरान 1 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक की अनुमानित मूल्य के 1215 चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन तकनीकी आधार पर बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे हैं. ये मोबाइल फोन राज्य के विभिन्न हिस्सों में या तो चोरी हो गए थे या फिर लापरवाही से गुम हो गए थे.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि इस साल जनवरी से अगस्त तक पुलिस ने इन मोबाइल फोन को तलाश कर समय-समय पर उनके असली मालिकों को वापस लौटाया है. इस संबंध में शिकायत मिलने पर आईटी और साइबर सेल की टीमों ने इन मोबाइल फोन को ट्रैक कर 1215 हैंडसेट रिकवर किए हैं. जिसमें महंगे मोबाइल फोन भी शामिल हैं. हरियाणा पुलिस नियमित रूप से ऐसे लापता मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए काम कर रही है और आने वाले दिनों में इस तरह की और रिकवरी की भी उम्मीद है.

उन्होंने बताया कि इनमें से गुरुग्राम जिले से अधिकतम 144 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इसी प्रकार, हिसार से 133, कैथल से 93, पंचकूला में 92 और सिरसा से 85 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे गए हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस की इस मुहिम को लोगों ने काफी सराहा है और यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. विर्क ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे मोबाइल खासकर स्मार्ट फोन के लापता या चोरी होने की सूचना जल्द से जल्द पुलिस को दें. ताकि इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का असामाजिक तत्वों द्वारा दुरुपयोग न किया जा सके.

ये भी पढ़ें: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर कृषि मंत्री ने की बैठक, दिए कई निर्देश

पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत कामयाबी हासिल करते हुए वर्ष 2020 के प्रथम आठ माह के दौरान 1 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक की अनुमानित मूल्य के 1215 चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन तकनीकी आधार पर बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे हैं. ये मोबाइल फोन राज्य के विभिन्न हिस्सों में या तो चोरी हो गए थे या फिर लापरवाही से गुम हो गए थे.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि इस साल जनवरी से अगस्त तक पुलिस ने इन मोबाइल फोन को तलाश कर समय-समय पर उनके असली मालिकों को वापस लौटाया है. इस संबंध में शिकायत मिलने पर आईटी और साइबर सेल की टीमों ने इन मोबाइल फोन को ट्रैक कर 1215 हैंडसेट रिकवर किए हैं. जिसमें महंगे मोबाइल फोन भी शामिल हैं. हरियाणा पुलिस नियमित रूप से ऐसे लापता मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए काम कर रही है और आने वाले दिनों में इस तरह की और रिकवरी की भी उम्मीद है.

उन्होंने बताया कि इनमें से गुरुग्राम जिले से अधिकतम 144 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इसी प्रकार, हिसार से 133, कैथल से 93, पंचकूला में 92 और सिरसा से 85 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे गए हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस की इस मुहिम को लोगों ने काफी सराहा है और यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. विर्क ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे मोबाइल खासकर स्मार्ट फोन के लापता या चोरी होने की सूचना जल्द से जल्द पुलिस को दें. ताकि इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का असामाजिक तत्वों द्वारा दुरुपयोग न किया जा सके.

ये भी पढ़ें: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर कृषि मंत्री ने की बैठक, दिए कई निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.