हरियाणा: पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली (Panchayat Minister Devendra Singh Babli Haryana) ने भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है वह सरेंडर कर दें नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि जो भी भ्रष्ट अधिकारी दबाव बनाने (Devendra Singh Babli on corruption) की कोशिश कर रहे हैं वह समझ लें कि देवेंद्र सिंह बबली किसी से डरने वाला नहीं है. बता दें कि देवेंद्र बबली ने पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार मुक्त मुहिम की शुरुआत की है.
इस मुहिम के तहत कई अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और उनकी जांच चल रही है. देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि जो भी अधिकारी जांच में सहयोग नहीं करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने दबाव बनाने की कोशिश की थी उनको पहले भी बता दिया गया था कि वो ग़लत स्कूल में दाखिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देवेंद्र बबली के विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सिर्फ जीरो टॉलरेंस पर ही काम किया जाएगा. भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
देवेंद्र सिंह बबली (Panchayat minister Haryana) ने गुरुग्राम के घामडोज गांव में पंचायत की जमीन की रजिस्ट्री बिल्डर के नाम करने के मामले में कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. इसमें जो भी रजिस्ट्री हुई है उसको जल्द ही निरस्त किया जाएगा. साथ ही इसमे लिप्त अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, देवेंद्र बबली ने यह साफ कर दिया है कि उनके विभाग में किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. पंचायती राज मंत्री ने अधिकारियों दो टूक कहा है कि जो भी अधिकारी गलती करता पाया गया या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.