गुरुग्राम: हरियाणा में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दिल्ली से लगते सभी बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया था. अब करीब एक महीने बाद हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगते सभी बॉर्डर खोल दिए हैं. अब दिल्ली से हरियाणा आने वाली गाड़ियों के मूवमेंट पास चेक नहीं किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉकडाउन फेज-5 के लिए केंद्र सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस जारी की गई है. जिसके बाद लॉकडाउन में काफी हद तक छूट मिल गई है. जिलों और राज्यों की सीमाएं भी खोल दी गई हैं. हरियाणा सरकार ने भी अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय वाहनों को अनुमति दे दी है.
इस फैसले का सबसे बड़ा असर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर नजर आ रहा है, जहां हर दिन बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है. छूट मिलने के बाद सोमवार सुबह दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों को आवाजाही देखने को मिली. हालांकि इस दौरान बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, लेकिन पुलिस गाड़ियों का मूवमेंट पास चेक नहीं कर रही है.
ये भी पढ़िए: गोहाना: लॉकडाउन-5 में राहत के बाद भी मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
बता दें कि पिछले महीने हरियाणा में कोरोना के जो मामले सामने आए थे, उनमें से ज्यादातर मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली थी. ऐसे में हरियाणा सरकार की ओर से एतिहातन दिल्ली से लगती सभी सीमाओं को सील कर दिया गया था, लेकिन अब लॉकडाउन के पांचवें चरण की नई गाइडलाइंस आने के बाद हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगती सभी सीमाओं को दोबारा से खोल दिया है.