ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार का अहम फैसला, मात्र 20 रुपयों में होगी खाने की जांच - mobile van

हरियाणा सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी सेवा की शुरुआत की है. प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए मात्र 20 रुपये में खानपान वाली सामग्री को टेस्ट करवाने के लिए मोबाइल वैन शुरू की है.

हरियाणा सरकार ने चलाई मोबाइल वैन
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 1:56 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने सेवा की शुरुआत करने के बाद से अब तक 2 मोबाइल वैन भेजी है, जिनके पास जाकर आम लोग अपने खाने पीने की वस्तुओं को चेक कर सकते हैं. सरकार ने इस टेस्ट की कीमत 20 रुपये रखी है. बता दें कि ये वैन जिले में 15 दिन अलग-अलग कस्बों में जाकर लोगों के खानपान की चीजों को चैक करेगी, लेकिन इस वैन से की गई चैकिंग को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है.

डिप्टी सीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान ने दी मोबाइल वैन संबंधित जानकारी

वहीं मोबाइल वैन पर कार्यरत लैब टेकनिशियन ने बताया कि यह वैन गुरुग्राम में 31 मार्च तक रहेगी. वहीं अभी तक मोबाइल वैन में 45 खाद्य वस्तुओं के सेम्पल चैक किये जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर सेम्पल ठीक पाए गए हैं और कुछ सेम्पल में कमी पाई गई है. बता दें कि सोहना नागरिक हसपताल पहुंची मोबाइल वैन में की जाने वाली सैम्पलों के जांच की जानकारी लैब टेक्नीशियन द्वारा ली गई साथ ही मोबाइल वैन का निरीक्षण भी किया गया.

सन्नी, टेकनीशियन, मोबाइल लैब
मात्र 20 रुपयों में होगी की खाने की जांच

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने सेवा की शुरुआत करने के बाद से अब तक 2 मोबाइल वैन भेजी है, जिनके पास जाकर आम लोग अपने खाने पीने की वस्तुओं को चेक कर सकते हैं. सरकार ने इस टेस्ट की कीमत 20 रुपये रखी है. बता दें कि ये वैन जिले में 15 दिन अलग-अलग कस्बों में जाकर लोगों के खानपान की चीजों को चैक करेगी, लेकिन इस वैन से की गई चैकिंग को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है.

डिप्टी सीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान ने दी मोबाइल वैन संबंधित जानकारी

वहीं मोबाइल वैन पर कार्यरत लैब टेकनिशियन ने बताया कि यह वैन गुरुग्राम में 31 मार्च तक रहेगी. वहीं अभी तक मोबाइल वैन में 45 खाद्य वस्तुओं के सेम्पल चैक किये जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर सेम्पल ठीक पाए गए हैं और कुछ सेम्पल में कमी पाई गई है. बता दें कि सोहना नागरिक हसपताल पहुंची मोबाइल वैन में की जाने वाली सैम्पलों के जांच की जानकारी लैब टेक्नीशियन द्वारा ली गई साथ ही मोबाइल वैन का निरीक्षण भी किया गया.

सन्नी, टेकनीशियन, मोबाइल लैब
मात्र 20 रुपयों में होगी की खाने की जांच

चुनावी रण में कूदे तेज बहादुर
बनारस से मोदी के खिलाफ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे चुनाव
सेना में हो रहे भ्र्ष्टाचार को ख़त्म करने के लिए लड़ेंगे चुनाव 
ख़राब खाने को लेकर शुर्खियों में आया था तेज बहादुर
रेवाड़ी का रहने वाला है पूर्व BSF का जवान है तेज़ बहादुर
रेवाड़ी, 29 मार्च।
एंकर---भ्र्ष्टाचार की आवाज उठाने की सज़ा मुझे सेना से बर्खास्त करके दी गई। मोदी जी भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत की बात करते थे उन्ही को देखते हुए मैने सेना में हो रहे भ्र्ष्टाचार को।लेकर आवाज़ उठाई थी। सेना को।मिलने वाले खाने को लेकर वीडियो वायरल किया था जिसकी सज़ा मुझे सेना से बर्खास्त करके दी गई। अब मैं लोकसभा चुनाव वाराणसी से।मोदी के खिलाफ लड़कर फिर से भ्र्ष्टाचार मुक्त करने की आवाज उठाऊंगा। आपको बता दें कि खराब खाने को लेकर BSF के जवान तेज बहादुर ने वीडियो वायरल कर सुर्खियां में आया था। इसकी सजा में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। अब तेज बहादुर वाराणासी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर चुनावी माहौल को गरमा दिया है।
बाइट--तेज बहादुर, पूर्व BSF जवान।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.