गुरुग्राम: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए. तो उन्हें इस बात की भी जानकारी दी गई कि विशेष कार्यक्रम जनसेवा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जाएंगे.
'जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी'
इसके अलावा, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में इस बार जनता कांग्रेस के झूठे वादों के बहकावे में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि बरोदा में जीत उनकी ही उम्मीदवार की होगी. कांग्रेस हर बार की तरह सिर्फ झूठ का प्रचार कर रही है.
'लॉकडाउन के कारण गिरी जीडीपी'
देश की गिरती जीडीपी और अर्थव्यवस्था पर ओपी धनखड़ ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरे विश्व में इस वक्त जीडीपी नीचे गिर रही है, लेकिन अब हर व्यवसाय को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन करना बहुत जरूरी था. जिसकी वजह से जीडीपी पर असर पड़ा है. ऐसे में अब व्यवसाय को पटरी पर लाकर जीडीपी को बेहतर किया जा रहा है.
'कहां इलाज कराना है, ये नेताओं का निजी फैसला है'
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेताओं का इलाज गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है. जिस पर ओपी धनखड़ ने कहा कि एम्स में कोरोना का विस्फोट हो रखा है. जिस वजह से नेता एम्स में भर्ती नहीं हुए और इलाज कहां कराना है कहां नहीं कराना, ये नेताओं का निजी फैसला है.
ये भी पढ़ें- 'कृषि अध्यादेश का विरोध करने वाले किसानों की आर्थिक आजादी का विरोध कर रहे हैं'