ETV Bharat / state

गुरुग्राम: मिलिये दिव्यांग श्रेणी की CBSE टॉपर लावण्या बालाकृष्णन से

गुरुग्राम की रहने वाली लावण्या बालाकृष्णन ने 12वीं की परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी में टॉप किया है. वो 489 अंक लाकर सबसे आगे रही हैं. उन्होंने बताया कि 12-12 घंटे पढ़कर उन्होंने ये सफलता हासिल की है.

गुरुग्राम की टॉपर लावण्या बालाकृष्ण
author img

By

Published : May 2, 2019, 7:21 PM IST

Updated : May 2, 2019, 9:41 PM IST


गुरुग्राम: CBSE के 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. गुरुग्राम की रहने वाली लावण्या बालाकृष्णन ने दिव्यांग श्रेणी में टॉप किया है. वो 489 अंक लाकर सबसे अव्वल रही हैं. उन्होंने अंग्रेजी में 92, राजनीति विज्ञान में 100, सामाजित विज्ञान में 99, गृह विज्ञान में 99 और कला में 99 अंक हासिल किए हैं. लावण्या वैसे केरल की रहने वाली हैं, लेकिन वो गुरुग्राम में ही अपने परिवार के साथ रहती हैं.

गुरुग्राम की टॉपर लावण्या बालाकृष्ण

मम्मी-टीचर को दिया सफलता का श्रेय
लावण्या ने बताया कि उन्हें ये तो पता था कि वो अच्छे मार्क्स के साथ पास हो जाएंगी, लेकिन वो टॉप करेंगी इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था. जब लावण्या से उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय अपनी मम्मी और टीचर को देते हुए कहा कि आज वो जो कुछ भी कर पाई हैं, वो सिर्फ इन्हीं की वजह से है.

12 घंटे पढ़ाई कर बनी टॉपर
लावण्या ने ये भी बताया कि वो स्कूल के दिनों में रोज 4 घंटे और छुट्टी के दिन 12-12 घंटे पढ़ाई किया करती थीं. लावण्या ने कहा कि कोई भी 12वीं में अच्छे मार्क्स ला सकता है. इसके लिए बस जरूरत है तो अनुशासन और फोकस की.

ये भी पढ़ें EXCLUSIVE: मिलिये CBSE की 2nd टॉपर बिटिया से, जानिये सफलता का राज़

लावण्या की मां ने बताया कि लावण्या अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थी. बस उन्हें लावण्या को मोबाइल फोन से दूर रखने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ी. लावण्या आगे आर्टस की फील्ड में ही कुछ करना चाहती हैं. वो डिजाइंनिग और पेंटिंग में एमए करने की इच्छुक हैं.


गुरुग्राम: CBSE के 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. गुरुग्राम की रहने वाली लावण्या बालाकृष्णन ने दिव्यांग श्रेणी में टॉप किया है. वो 489 अंक लाकर सबसे अव्वल रही हैं. उन्होंने अंग्रेजी में 92, राजनीति विज्ञान में 100, सामाजित विज्ञान में 99, गृह विज्ञान में 99 और कला में 99 अंक हासिल किए हैं. लावण्या वैसे केरल की रहने वाली हैं, लेकिन वो गुरुग्राम में ही अपने परिवार के साथ रहती हैं.

गुरुग्राम की टॉपर लावण्या बालाकृष्ण

मम्मी-टीचर को दिया सफलता का श्रेय
लावण्या ने बताया कि उन्हें ये तो पता था कि वो अच्छे मार्क्स के साथ पास हो जाएंगी, लेकिन वो टॉप करेंगी इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था. जब लावण्या से उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय अपनी मम्मी और टीचर को देते हुए कहा कि आज वो जो कुछ भी कर पाई हैं, वो सिर्फ इन्हीं की वजह से है.

12 घंटे पढ़ाई कर बनी टॉपर
लावण्या ने ये भी बताया कि वो स्कूल के दिनों में रोज 4 घंटे और छुट्टी के दिन 12-12 घंटे पढ़ाई किया करती थीं. लावण्या ने कहा कि कोई भी 12वीं में अच्छे मार्क्स ला सकता है. इसके लिए बस जरूरत है तो अनुशासन और फोकस की.

ये भी पढ़ें EXCLUSIVE: मिलिये CBSE की 2nd टॉपर बिटिया से, जानिये सफलता का राज़

लावण्या की मां ने बताया कि लावण्या अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थी. बस उन्हें लावण्या को मोबाइल फोन से दूर रखने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ी. लावण्या आगे आर्टस की फील्ड में ही कुछ करना चाहती हैं. वो डिजाइंनिग और पेंटिंग में एमए करने की इच्छुक हैं.

Intro:cbse के परिणाम घोषित...कक्षा 12 के परिणाम हुए घोषित...रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी...गुरुग्राम की लावण्या ने विशेष कैटरगोरी में किया टॉप...97 प्रतिशत नंबर ला किया टॉप...


Body:सीबीएसई कक्षा 12 वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं जिसमें गुरुग्राम की रहने वाली लावण्या बाला कृष्णा ने विशेष कैटेगरी में बाजी मारी है लावण्या ने ऑल ओवर इंडिया में विशेष कैटेगरी में टॉप किया है लव अन्य मूलभूत से केरला की रहने वाली है वही आर्ट्स स्ट्रीम में लावण्या को मिले 97% नंबर...

बाइट=लावण्या बाला कृष्णा, टॉपर

लावण्या के पिता एनजीओ से जुड़े हैं तो वहीं माता स्कूल में एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत है लावण्या की मानें तो परीक्षा से पहले 10 से 12 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी तो वही पूरे साल रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई को देती थी लेकिन जहां मोबाइल के जमाने में बच्चे मोबाइल में व्यस्त रहते हैं तो वहीं लावण्या की माता ने उनका साथ दिया और मोबाइल को उनसे दूर रखा...

बाइट=लावण्या बाला कृषणा, टॉपर
बाइट=माता
बाइट=टीचर


Conclusion:लावण्या का एम डिजाइनिंग पेंटिंग में है वहीं लावण्या की टीचर की मानें तो लव ने पूरे साल पढ़ाई को लेकर काफी सीरियस थी और टीचर्स को उन पर पूरा भरोसा था....
Last Updated : May 2, 2019, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.