गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. गुरुग्राम पुलिस ने लॉकडाउन से लेकर अब तक कुल 730 एफआईआर दर्ज की हैं. वहीं पुलिस ने 1099 लोगों को गिरफ्तार भी किया. कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में भी 20 मामले दर्ज किए गए हैं. गुरुग्राम पुलिस ने इस दौरान लॉकडाउन में करीब 6340400 रुपये के चालान भी काटे.
बीते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद पूरे देश समेत गुरुग्राम में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद से ही लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकले इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर सख्ती बरती जा रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे.
जब गुरुग्राम पुलिस ऐसे लोगों को रोककर पूछताछ करती है तो लोग अजीब बहाने बनाते हैं. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने उल्लंघन करने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गुरुग्राम पुलिस धारा 188 के तहत 440 मामले दर्ज किए हैं. धारा 269/ 270 के तहत 20 आईटी एक्ट के तहत 2 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 268 मामले दर्ज किए हैं.
गुरुग्राम पुलिस ने लॉकडाउन शुरू होने से अब तक हर जगह नाके लगाकर अभियान चलाकर 1415 वाहनों का चालान किया है. ऐसे में दस्तावेज न दिखा पाने और बगैर काम से घूम रहे 654 वाहनों को जब्त कर कार्रवाई भी की है. यही नहीं कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी और गलत अफवाह फैलाकर लोगों में अशांति फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने घर पर रहकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.साथ ही एसीपी क्राइम ने चेतावनी देते हुए ये भी कहा है कि अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.