गुरुग्रामः सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने हथियारों के बल पर लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने गुरुग्राम के सेक्टर 65 से गन पॉइंट पर स्कूटी सवार युवक से से ढाई लाख रुपए की लूट की थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से लूटी गई नगदी की बरामदगी में जुटी हुई है.
गुरुग्राम के ही रहने वाले दोनों लूटेरे
सोहना क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि स्कूटी सवार से लूटपाट करने वाले बदमाश वाटिका चौक के पास खड़े हुए हैं. सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच सोहना ने गुरुग्राम के वाटिका चौक से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गुरुग्राम के फिरोज गांधी कॉलोनी और दयानंद कॉलोनी के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः 1.60 करोड़ की ठगी करने वाला विक्रम कोर्ट में पेश, चंडीगढ़ पुलिस ने किया था जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार
रिमांड पर दोनों आरोपी
आरोपियों ने 26 अगस्त को सेक्टर 65 से एक स्कूटी सवार की कनपटी पर बंदूक लगाकर उससे ढाई लाख रुपए की लूटपाट की थी. इस वारदात के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. जिन्हें सोहना क्राइम ब्रांच ने शनिवार को धरदबोचा है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. इस रिमांड के दौरान क्राइम ब्रांच आरोपियों से पैसों और हथियार बरामद करेगी.
ये भी पढ़ेंः भिवानी: पूर्व सरपंच हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार