गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोविड19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुग्राम में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 211 पर पहुंच गया है. सोमवार को भी गुरुग्राम में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं.
राहत की बात ये है सोमवार को कोरोना के 10 मरीज ठीक भी हुए हैं. ऐसे में अब तक 114 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं गुरुग्राम में एक्टिव केस की संख्या 97 हो गई है. इनमें से एक मामला गुरुग्राम के भवानी एनक्लेव, दूसरा सेक्टर 18, तीसरा गांधीनगर, चौथा देवी नगर, पांचवा सरहौल, छठा विकासनगर और सातवा मामला रवि नगर से सामने आया है.
ये भी जानें-रविवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले, 48 हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा
गौरतलब है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. शनिवार को 50 कोरोना मरीज ठीए हुए थे. वहीं रविवार को 48 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. झज्जर में 25, गुरुग्राम में 14, जींद में 5, पंचकूला में 3 और पलवल से 1 मरीज ठीक हुआ है.