गुरुग्राम: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मोदी सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कोरोना संक्रमण को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि पूर्व पीएम मनमोहन की सलाह को मोदी सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा पूर्व पीएम पर दिया गया बयान घोर निंदनीय है. बता दें कि गुरुग्राम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और प्रभारी विवेक बंसल की अगुवाई में कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. जिसमें ऐलनाबाद से डॉ. गुरनाम सिंह,बसपा से वीर सिंह बीरू सरपंच और 34 अन्य नेता कांग्रेस में शामिल हुए. बता दें कि यह नेता पूर्व में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा या अन्य राजनीतिक दलों में चले गए थे. अब इन नेताओं की घर वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें: सैलजा ने CM मनोहर लाल से पूछा, क्या हरियाणा को प्रयोगशाला समझा है?
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमलेबाजी से देश नहीं चलता है. भाजपा की देश विरोधी नीतियों की वजह से देश बदहाली के दौर से गुजर रहा है. विवेक बंसल ने कहा कि विदेशों में 60/70 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो चुका है. लेकिन भारत में मोदी जी और भाजपा को चुनावों से मतलब है.
ये भी पढ़ें:भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन विरोधी है- कुमारी सैलजा