ETV Bharat / state

Gurugram Home Guard Death: G20 की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड की एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान मौत, इफको चौक पर ड्यूटी के दौरान हुआ था हादसा - gurugram news

Gurugram Home Guard Death: साइबर सिटी गुरुग्राम में जी-20 सुरक्षा में तैनात एक गुरुग्राम पुलिस के होमगार्ड की मौत हो गई. 8 सितंबर को इफको चौक फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान उसे तेज रफ्तार स्कूटी ने टक्कर मार दी थी. इलाज के दौरान सोमवार देर रात होमगार्ड ने दम तोड़ दिया.

Gurugram Hone Guard Death
Gurugram Hone Guard Death
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 4:36 PM IST

गुरुग्राम: G20 की सुरक्षा में गुरुग्राम के इफ्को चौक फ्लाईओवर के नाके पर तैनात गोम गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी ने होमगार्ड को टक्कर मार दी थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. शहर के निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया. तीन दिन से घायल होमगार्ड जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था लेकिन सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Gurugram Road Accident: सोहना में कैंटर ने कार को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, 3 की हालत नाजुक

G20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों की आओ भगत दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक की जा रही थी, क्योंकि गुरुग्राम में भी विदेशी मेहमानों को ठहराया गया था. जिसमें साउथ कोरिया के राष्ट्रपति भी शामिल थे. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसको लेकर गुरुग्राम में अलग-अलग जगह पुलिस नाके लगाए गए थे.

8 अगस्त की रात होमगार्ड योगेश इफको चौक फ्लाईओवर के नाके पर तैनात था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी ने योगेश को टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले तीन दिन से उसका इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया.

28 वर्षीय मृतक योगेश मेवात का रहने वाला था. वो बीते 4 साल से गुरुग्राम पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात था. 8 सितंबर को जब योगेश इफको चौक पर लगे नाके पर हर वाहनों की चेकिंग कर रहा था उसी दौरान एक स्कूटी ने उसे टक्कर मार दी. मृतक योगेश की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतक के परिजन योगेश को शहीद का दर्जा और सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में रोड एक्सीडेंट के बाद बाइक को 1.5 KM तक घसीटता रहा कार ड्राइवर, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

गुरुग्राम: G20 की सुरक्षा में गुरुग्राम के इफ्को चौक फ्लाईओवर के नाके पर तैनात गोम गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी ने होमगार्ड को टक्कर मार दी थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. शहर के निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया. तीन दिन से घायल होमगार्ड जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था लेकिन सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Gurugram Road Accident: सोहना में कैंटर ने कार को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, 3 की हालत नाजुक

G20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों की आओ भगत दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक की जा रही थी, क्योंकि गुरुग्राम में भी विदेशी मेहमानों को ठहराया गया था. जिसमें साउथ कोरिया के राष्ट्रपति भी शामिल थे. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसको लेकर गुरुग्राम में अलग-अलग जगह पुलिस नाके लगाए गए थे.

8 अगस्त की रात होमगार्ड योगेश इफको चौक फ्लाईओवर के नाके पर तैनात था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी ने योगेश को टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले तीन दिन से उसका इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया.

28 वर्षीय मृतक योगेश मेवात का रहने वाला था. वो बीते 4 साल से गुरुग्राम पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात था. 8 सितंबर को जब योगेश इफको चौक पर लगे नाके पर हर वाहनों की चेकिंग कर रहा था उसी दौरान एक स्कूटी ने उसे टक्कर मार दी. मृतक योगेश की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतक के परिजन योगेश को शहीद का दर्जा और सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में रोड एक्सीडेंट के बाद बाइक को 1.5 KM तक घसीटता रहा कार ड्राइवर, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Last Updated : Sep 12, 2023, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.