ETV Bharat / state

पराये मर्द के प्रेम में अंधी 3 बच्चों की मां ने पति को उतार दिया मौत के घाट, झूठ बोली तो पुलिस ने ऐसे पकड़ा गुनाह - Gurugram Crime News

Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने बादशाहपुर में 52 वर्षीय टेलर की हत्या का मामला सुलझा दिया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आशिक के साथ मिलकर उसकी पत्नी ने ही उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने इस मामले में और भी कई खुलासे किये हैं.

taylor murder case in Gurugram
गुरुग्राम में टेलर मास्टर की हत्या
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 11:10 PM IST

गुरुग्राम हत्या मामले का पुलिस खुलासा कर दिया है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बादशाहपुर के बड़ा बाजार में सोमवार को एक टेलर की हत्या की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए बताया है कि ये हत्या उसकी पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर की थी. आरोपी महिला के अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंध थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें: Murder in Gurugram: लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, BSF में तैनात प्रेमिका हिरासत में

गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि सोमवार को बादशाहपुर थाना पुलिस को तकरीबन 2 बजे 52 वर्षीय मधुसूदन नाम के व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस को बताया गया था कि एक युवक ने घर में घुसकर मधुसूदन की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि मधुसूदन की पत्नी सविता का किसी आशीष नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. इसके बाद पुलिस के शक की सुई इन दोनों की ओर घूम गई.

  • जब मृतक की पत्नी सविता से पूछताछ शुरू की गई तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. वारदात के समय भी घर में सारा सामान उसने इधर-उधर बिखेर दिया था ताकि पुलिस को लगे की घर में कोई चोरी करने के इरादे से घुसा था. लेकिन पुलिस ने जब सबूत पेश किए तो आरोपी पत्नी का झूठ पकड़ा गया. सीसीटीवी को गौर से देखा तो पुलिस समझ गई कि इन दोनों ने ही मिलकर मधुसूदन की हत्या की है. मृतक की पत्नी से गहनता से पूछताछ हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी आशीष दोनों टीचर हैं और गुरुग्राम के निजी स्कूल में पढ़ाते हैं. दोनों करीब 1 साल से एक दूसरे के संपर्क में है. दोनों में अवैध संबंध भी बन गए थे. जिसके चलते ये पूरी साजिश रची गई थी. वरुण दहिया, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम

आपको बता दें कि 52 साल का मधुसूदन बादशाहपुर के बड़ा बाजार में दर्जी का काम करता था. 22 साल पहले उसकी शादी सविता से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी है. जिनमें से एक लड़की 21 साल की है. वरुण दहिया ने बताया कि मधुसूदन और उसकी पत्नी सविता के बीच अक्सर झगड़ा होता था. मधुसूदन अपनी पत्नी के साथ मारपीत भी करता था. जिसके बाद सविता ने आशीष के साथ अवैध संबंध बना लिए.

मधुसूदन की हत्या की पूरी साजिश के साथ की गई थी. एसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी का मोबाइल फोन कब्जे में लिया. जिसके बाद फोन में कॉल डिटेल चेक की गई तो पता चला कि उसने ही अपने आशिक के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. सविता ने अपने प्रेमी को हत्या के लिए बुलाया था. आरोपी आशीष एक लोहे की रॉड और एक धारदार हथियार साथ लेकर उसके घर पर पहुंचा. आरोपी ने मधुसूदन को घर में अकेला देखकर उसके सिर पर रॉड से हमला किया और फिर गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: महिला ने पति संग मिल प्रेमी की हत्या कर जमीन में दफनाया, 5 महीने बाद खुला मर्डर का राज

गुरुग्राम हत्या मामले का पुलिस खुलासा कर दिया है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बादशाहपुर के बड़ा बाजार में सोमवार को एक टेलर की हत्या की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए बताया है कि ये हत्या उसकी पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर की थी. आरोपी महिला के अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंध थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें: Murder in Gurugram: लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, BSF में तैनात प्रेमिका हिरासत में

गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि सोमवार को बादशाहपुर थाना पुलिस को तकरीबन 2 बजे 52 वर्षीय मधुसूदन नाम के व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस को बताया गया था कि एक युवक ने घर में घुसकर मधुसूदन की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि मधुसूदन की पत्नी सविता का किसी आशीष नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. इसके बाद पुलिस के शक की सुई इन दोनों की ओर घूम गई.

  • जब मृतक की पत्नी सविता से पूछताछ शुरू की गई तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. वारदात के समय भी घर में सारा सामान उसने इधर-उधर बिखेर दिया था ताकि पुलिस को लगे की घर में कोई चोरी करने के इरादे से घुसा था. लेकिन पुलिस ने जब सबूत पेश किए तो आरोपी पत्नी का झूठ पकड़ा गया. सीसीटीवी को गौर से देखा तो पुलिस समझ गई कि इन दोनों ने ही मिलकर मधुसूदन की हत्या की है. मृतक की पत्नी से गहनता से पूछताछ हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी आशीष दोनों टीचर हैं और गुरुग्राम के निजी स्कूल में पढ़ाते हैं. दोनों करीब 1 साल से एक दूसरे के संपर्क में है. दोनों में अवैध संबंध भी बन गए थे. जिसके चलते ये पूरी साजिश रची गई थी. वरुण दहिया, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम

आपको बता दें कि 52 साल का मधुसूदन बादशाहपुर के बड़ा बाजार में दर्जी का काम करता था. 22 साल पहले उसकी शादी सविता से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी है. जिनमें से एक लड़की 21 साल की है. वरुण दहिया ने बताया कि मधुसूदन और उसकी पत्नी सविता के बीच अक्सर झगड़ा होता था. मधुसूदन अपनी पत्नी के साथ मारपीत भी करता था. जिसके बाद सविता ने आशीष के साथ अवैध संबंध बना लिए.

मधुसूदन की हत्या की पूरी साजिश के साथ की गई थी. एसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी का मोबाइल फोन कब्जे में लिया. जिसके बाद फोन में कॉल डिटेल चेक की गई तो पता चला कि उसने ही अपने आशिक के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. सविता ने अपने प्रेमी को हत्या के लिए बुलाया था. आरोपी आशीष एक लोहे की रॉड और एक धारदार हथियार साथ लेकर उसके घर पर पहुंचा. आरोपी ने मधुसूदन को घर में अकेला देखकर उसके सिर पर रॉड से हमला किया और फिर गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: महिला ने पति संग मिल प्रेमी की हत्या कर जमीन में दफनाया, 5 महीने बाद खुला मर्डर का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.