ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार, टोल प्लाजा के ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप - घामड़ौज टोल प्लाजा

गुरुग्राम पुलिस ने रंगदारी मांगने (Gurugram extortion case) वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी गैंगस्टर सूबे गुर्जर के गुर्गे है. जो शराब ठेकेदारों और टोल प्लाजा ठेकेदारों को धमकाकर उगाही करते हैं.

gangster Sube Gurjar
गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 9:59 PM IST

गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आए दिन आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर टोल प्लाजा पर मैन पावर सप्लाई करने वाले ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगी थी. तीनों गैंगस्टर सूबे गुर्जर के गुर्गे हैं. जानकारी मिली है कि तीनों आरोपियों ने अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर घामड़ौज टोल प्लाजा पर ठेकेदार से रुपये देने और टोल को खाली करने की धमकी भी दी थी. आरोपियों की पहचान राकेश, विक्रम और निखिल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था इनामी बदमाश, 3 साल बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

दरअसल, दोहला गांव गुरुग्राम के रहने वाले अमित उर्फ जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका मैन पावर सप्लाई करने का ठेका घामड़ौज टोल पर है. वह 6 जुलाई की रात को घामड़ौज टोल पर था. उस समय आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश उसके कार्यालय में आए और रंगदारी मांगने लगे. इसमें से एक बदमाश ने अपना नाम विक्रम बताया था. बदमाशों ने उससे रंगदारी मांगने सहित टोल प्लाजा से अपने कर्मचारियों को हटाने की धमकी दी थी. इस मामले में अमित ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस और सोहना सीआईए ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है.

इन बदमाशों ने वारदात को अंजाम गैंगस्टर सूबे गुर्जर के राइट हैंड हरबीर के कहने पर दिया है. हरबीर कुछ ही दिनों पहले जमानत पर जेल से बाहर आया है. जबकि सूबे गुर्जर अलवर जेल में बंद है. इन बदमाशों का मुख्य टारगेट शराब ठेकेदारों और टोल प्लाजा के ठेकेदारों को धमकाकर उगाही करना है. घामड़ौज टोल प्लाजा के ठेकेदार को भी उगाही करने के लिए बदमाशो ने यह धमकी दी थी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. इनके बाकी साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. वरुण दहिया, एसीपी क्राइम

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में फूल चोरी का मामला: गमला चोरी करने वाला दूसरा आरोपी निकला वन विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी

गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आए दिन आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर टोल प्लाजा पर मैन पावर सप्लाई करने वाले ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगी थी. तीनों गैंगस्टर सूबे गुर्जर के गुर्गे हैं. जानकारी मिली है कि तीनों आरोपियों ने अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर घामड़ौज टोल प्लाजा पर ठेकेदार से रुपये देने और टोल को खाली करने की धमकी भी दी थी. आरोपियों की पहचान राकेश, विक्रम और निखिल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था इनामी बदमाश, 3 साल बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

दरअसल, दोहला गांव गुरुग्राम के रहने वाले अमित उर्फ जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका मैन पावर सप्लाई करने का ठेका घामड़ौज टोल पर है. वह 6 जुलाई की रात को घामड़ौज टोल पर था. उस समय आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश उसके कार्यालय में आए और रंगदारी मांगने लगे. इसमें से एक बदमाश ने अपना नाम विक्रम बताया था. बदमाशों ने उससे रंगदारी मांगने सहित टोल प्लाजा से अपने कर्मचारियों को हटाने की धमकी दी थी. इस मामले में अमित ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस और सोहना सीआईए ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है.

इन बदमाशों ने वारदात को अंजाम गैंगस्टर सूबे गुर्जर के राइट हैंड हरबीर के कहने पर दिया है. हरबीर कुछ ही दिनों पहले जमानत पर जेल से बाहर आया है. जबकि सूबे गुर्जर अलवर जेल में बंद है. इन बदमाशों का मुख्य टारगेट शराब ठेकेदारों और टोल प्लाजा के ठेकेदारों को धमकाकर उगाही करना है. घामड़ौज टोल प्लाजा के ठेकेदार को भी उगाही करने के लिए बदमाशो ने यह धमकी दी थी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. इनके बाकी साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. वरुण दहिया, एसीपी क्राइम

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में फूल चोरी का मामला: गमला चोरी करने वाला दूसरा आरोपी निकला वन विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.