गुरुग्राम: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं.
ये सभी मामले गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्र से सामने आए हैं. इन मामलों में से एक गुरुग्राम के सेक्टर-52, एक कृष्णा कॉलोनी, एक कादीपुर, एक सरहौल, एक कृष्णा कॉलोनी, एक हरिनगर से, 2 मामले गुरुग्राम के जकोबपूरा क्षेत्र से, 2 मामले खांडसा क्षेत्र से, 1 मामला हरीनगर से, एक शक्ति पार्क और एक बेगमपुर खटोला क्षेत्र से सामने आए हैं.
गुरुग्राम में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 284 पहुंच गया है. जिसमें से 166 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं एक्टिव के केस की संख्या 116 है और 2 लोगों की मृत्यु पहले ही हो चुकी है.
प्रदेश में सोमवार को मिले 29 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 395
सोमवार को प्रदेश में 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. गुरुग्राम से 13, सोनीपत से 4, जींद और कुरुक्षेत्र 3-3, फरीदाबाद से 2, करनाल, फतेहाबाद, हिसार और चरखी दादरी से 1-1 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1213 हो गई है. इसमें से 802 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. राज्य में अभी 395 कोरोना के एक्टिव केस हैं.