गुरुग्राम: शहर में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. बढ़ते कोरोना मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बुधवार को गुरुग्राम में 17 नए केस सामने आए. इन नए केसों के सामने आने से गुरुग्राम में कोरोना मरीजों का आकड़ा 100 के पार हो गया है.
सबसे ज्यादा मामले खांडसा सब्जी मंडी से आए हैं. इस जगह से 10 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. चार मामले डूंडाहेड़ा से आए है. मेदांता अस्पताल के तीन स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 104 तक पहुंच गया है. राहत की बात ये है कि इनमें से 51 मरीज हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 53 है.
ये भी जानें-हरियाणा में गुरुग्राम से 17 और कुल 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस, अब एक्टिव मरीज हुए 327
गौरतलब है कि प्रदेश में बुधबार को 46 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 594 पहुंच गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 327 हो गए हैं. कोविड19 के मामले में गुरुग्राम हरियाणा में सबसे ऊपर है.