गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार को यहां 129 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो शनिवार को 11 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिली.
गुरुग्राम में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1692 हो गया है और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 343 हो गया है. गुरुग्राम में अब एक्टिव केसों की संख्या 1345 हो गई है. पूरे हरियाणा में सबसे सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले गुरुग्राम में ही हैं. गुरुग्राम में 4 मरीज पहले ही अपनी जान गवा चुके हैं.
गुरुग्राम में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने की अपील की है. घर से बाहर निकले समय मास्क जरूर लगाएं. मोबाइल फोन को भी बार-बार सैनिटाइज करते रहें. घर से बाहर जाएं और जब घर में आए तो अपने हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन से धोएं ताकि आप अपने आप को और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकें.
ये भी पढ़ें- अनलॉक-1ः जानें हरियाणा में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, गुरुग्राम-फरीदाबाद छूट से बाहर