ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व विधायक की कॉलोनी पर चला पीला पंजा, अधिकारियों से हुई झड़प - खेड़की दौला थाना गुरुग्राम

डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (DTP) गुरुग्राम की टीम ने बीजेपी पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल (Umesh Aggarwal) की कथित अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया. डीटीपी (District Town Planner Gurugram) की टीम ने कॉलोनी में जमकर तोड़फोड़ की.

illegal colony umesh aggarwal gurugarm
illegal colony umesh aggarwal gurugarm
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:18 PM IST

गुरुग्राम: डीटीपी विभाग (District Town Planner Gurugram) ने शहर में बड़ी कार्रवाई की है. खेड़की दौला टोल प्लाजा (Kherki Daula Toll Plaza) के पास विकसित की जा रही कथित अवैध कॉलोनी पर डीटीपी विभाग ने पीला पंजा चलाया.

खबर है कि ये कॉलोनी बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल (Umesh Aggarwal) द्वारा विकसित की जा रही है. लगभग 6 एकड़ में इस कॉलोनी को बनाया जा रहा है.

बीजेपी के पूर्व विधायक की कॉलोनी पर चला पीला पंजा, क्लिक कर देखें वीडियो

इस कॉलोनी पर बीते दिनों ही खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज हुआ था. खबर है कि बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल के राजनीतिक रसूख के चलते उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक अवैध कॉलोनी में बिजली सप्लाई और रोड नेटवर्क का काम भी किया जा रहा था.

उमेश अग्रवाल और अधिकारियों के बीच कहासुनी

वीरवार को डीटीपी विभाग गुरुग्राम (District Town Planner Gurugram) की टीम ने इस कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया. जैसे ही कॉलोनी पर पीला पंजा चलना शुरू हुआ तो बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल (Umesh Aggarwal BJP Leader) अपने समर्थकों के साथ कार्रवाई को रुकवाने के लिए मौके पर पहुंचे. लेकिन उनकी वहां एक ना चली. इस दौरान उमेश अग्रवाल और डीटीपी अधिकारियों के बीच कहासुनी भी हुई.

ये भी पढ़ें- 75 आरक्षण के लिए उद्योगपतियों के साथ होगी सरकार की बैठक, भर्ती प्रक्रिया पर होगी चर्चा

इस बीच बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल और डीटीपी अधिकारियों के बीच कहासुनी भी हुई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में उमेश अग्रवाल डीटीपी अधिकारियों को कोर्ट का स्टे दिखाते नजर आ रहे हैं. उमेश अग्रवाल दावा कर रहे हैं कि कोर्ट ने इसपर स्टे लगाया है. उनका आरोप है कि कोर्ट के स्टे के बाद भी डीटीपी की टीम ने इस कॉलोनी में तोड़फोड़ की है. वहीं डीटीपी के अधिकारी का कहना है कि ये अवैध कॉलोनी थी. इसलिए इसपर ये कार्रवाई की गई है.

गुरुग्राम: डीटीपी विभाग (District Town Planner Gurugram) ने शहर में बड़ी कार्रवाई की है. खेड़की दौला टोल प्लाजा (Kherki Daula Toll Plaza) के पास विकसित की जा रही कथित अवैध कॉलोनी पर डीटीपी विभाग ने पीला पंजा चलाया.

खबर है कि ये कॉलोनी बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल (Umesh Aggarwal) द्वारा विकसित की जा रही है. लगभग 6 एकड़ में इस कॉलोनी को बनाया जा रहा है.

बीजेपी के पूर्व विधायक की कॉलोनी पर चला पीला पंजा, क्लिक कर देखें वीडियो

इस कॉलोनी पर बीते दिनों ही खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज हुआ था. खबर है कि बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल के राजनीतिक रसूख के चलते उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक अवैध कॉलोनी में बिजली सप्लाई और रोड नेटवर्क का काम भी किया जा रहा था.

उमेश अग्रवाल और अधिकारियों के बीच कहासुनी

वीरवार को डीटीपी विभाग गुरुग्राम (District Town Planner Gurugram) की टीम ने इस कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया. जैसे ही कॉलोनी पर पीला पंजा चलना शुरू हुआ तो बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल (Umesh Aggarwal BJP Leader) अपने समर्थकों के साथ कार्रवाई को रुकवाने के लिए मौके पर पहुंचे. लेकिन उनकी वहां एक ना चली. इस दौरान उमेश अग्रवाल और डीटीपी अधिकारियों के बीच कहासुनी भी हुई.

ये भी पढ़ें- 75 आरक्षण के लिए उद्योगपतियों के साथ होगी सरकार की बैठक, भर्ती प्रक्रिया पर होगी चर्चा

इस बीच बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल और डीटीपी अधिकारियों के बीच कहासुनी भी हुई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में उमेश अग्रवाल डीटीपी अधिकारियों को कोर्ट का स्टे दिखाते नजर आ रहे हैं. उमेश अग्रवाल दावा कर रहे हैं कि कोर्ट ने इसपर स्टे लगाया है. उनका आरोप है कि कोर्ट के स्टे के बाद भी डीटीपी की टीम ने इस कॉलोनी में तोड़फोड़ की है. वहीं डीटीपी के अधिकारी का कहना है कि ये अवैध कॉलोनी थी. इसलिए इसपर ये कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.