ETV Bharat / state

गुरु नानक देव जी 550वां प्रकाश पर्व, बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा पहुंची सोहना - गुरुग्राम

गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व पर बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा सोहना पहुंच गई है. शोभायात्रा 17 राज्यों से होती हुई वापस कर्नाटक जाएगी.

बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा पहुंची सोहना
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 3:06 PM IST

गुरुग्राम: गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा का सोहना में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर हलका विधायक तेजपाल तंवर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. सोहना पहुंचने पर यात्रा का फूलों से स्वागत किया गया.

बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा पहुंची सोहना

इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने बताया कि निकाली जा रही शोभायात्रा बीदर कर्नाटक से शुरू की गई है, जो 17 प्रदेशों से होती हुई वापस कर्नाटक पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन किया जाएगा. इस शोभायात्रा का प्रमुख उद्देश्य पूरे देश और संसार में भाईचारे को बढ़ावा देना और अमन शांति का संदेश देना है.

गुरुग्राम: गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा का सोहना में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर हलका विधायक तेजपाल तंवर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. सोहना पहुंचने पर यात्रा का फूलों से स्वागत किया गया.

बीदर कर्नाटक से चली शोभायात्रा पहुंची सोहना

इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने बताया कि निकाली जा रही शोभायात्रा बीदर कर्नाटक से शुरू की गई है, जो 17 प्रदेशों से होती हुई वापस कर्नाटक पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन किया जाएगा. इस शोभायात्रा का प्रमुख उद्देश्य पूरे देश और संसार में भाईचारे को बढ़ावा देना और अमन शांति का संदेश देना है.

Intro:कर्नाटक से सुरु हुई शोभा यात्रा पहुँची सोहना गुरुद्वारा

सोहना पहुँची यात्रा का किया गया भव्य स्वागत

गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाश पर्व पर निकाली जा रही है यात्रा

यात्रा का स्वागत करने के लिए विधायक सहित मौजिज लोग रहे मौजूद।


Body:एंकर...गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर कर्नाटक से चली शोभायात्रा का सोहना में भव्य स्वागत किया गया ..इस मौके पर हलका विधायक तेजपाल तंवर सहित भारी संख्या में मौजिज लोग मौजूद रहे..सोहना पहुचने पर यात्रा का फूलों से स्वागत किया गया ..निकाली जा रही शोभायात्रा बीदर कर्नाटक से शुरू की गई थी.. जो 17 प्रदेशों से होती हुई वापस कर्नाटक पहुँचेगी जहाँ पर यात्रा का समापन किया जाएगा...

Conclusion:वीओ..इस मौके पर  गुरद्वारा कमेटी के प्रधान ने बताया कि यह शोभायात्रा बीदर कर्नाटक से चलकर  सत्रह प्रदेश  से होती हुई..आज सोहना पहुंची है जहां पर उसका भव्य स्वागत हुआ है इस और शोभायात्रा का प्रमुख उद्देश्य पूरे देश व संसार भर में भाईचारा को बढ़ावा देना व अमन शांति का संदेश देना है.... 
बाइट:- प्रधान गुरुद्वारा कमेटी सोहना।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.