गुरुग्राम: लायंस क्लब की ओर से सोहना के राघव वाटिका में शादी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 30 जोड़ों की शादियां संपन्न कराई गई. शादी की रस्म हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन कराई गई.
सामूहिक विवाह के दौरान 30 दूल्हों को घोड़ियों पर सवार करवाकर घुड़चढ़ी कराई गई. जिसमें परिजनों ने जमकर डांस कर शादियों की खुशी मनाई. जिसके बाद वर और वधु ने एक-दूसरे के गले में माला डाल कर रस्म को आगे बढ़ाया गया.
लायंस क्लब के सचिव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब की ओर से 1997 से समाजहित के कार्यो को कराया जा रहा है, जिसमें करीब कन्याओं का सामूहिक विवाह, रक्त दान शिविर लगाना, पौधारोपण जैसे कार्य शामिल है.