ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह में 30 जोड़े बंधे शादी के बंधन में, हिन्दु रीति-रिवाज के साथ लिए फेरे - eenadu india hindi

लायंस क्लब की ओर से 30 जोड़ों की शादी कराई गई.

सामूहिक विवाह में 30 जोड़ों की हुई शादी
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 9:17 PM IST

गुरुग्राम: लायंस क्लब की ओर से सोहना के राघव वाटिका में शादी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 30 जोड़ों की शादियां संपन्न कराई गई. शादी की रस्म हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन कराई गई.

सामूहिक विवाह के दौरान 30 दूल्हों को घोड़ियों पर सवार करवाकर घुड़चढ़ी कराई गई. जिसमें परिजनों ने जमकर डांस कर शादियों की खुशी मनाई. जिसके बाद वर और वधु ने एक-दूसरे के गले में माला डाल कर रस्म को आगे बढ़ाया गया.

image
सामूहिक विवाह में 30 जोड़ों की हुई शादी

लायंस क्लब के सचिव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब की ओर से 1997 से समाजहित के कार्यो को कराया जा रहा है, जिसमें करीब कन्याओं का सामूहिक विवाह, रक्त दान शिविर लगाना, पौधारोपण जैसे कार्य शामिल है.


गुरुग्राम: लायंस क्लब की ओर से सोहना के राघव वाटिका में शादी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 30 जोड़ों की शादियां संपन्न कराई गई. शादी की रस्म हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन कराई गई.

सामूहिक विवाह के दौरान 30 दूल्हों को घोड़ियों पर सवार करवाकर घुड़चढ़ी कराई गई. जिसमें परिजनों ने जमकर डांस कर शादियों की खुशी मनाई. जिसके बाद वर और वधु ने एक-दूसरे के गले में माला डाल कर रस्म को आगे बढ़ाया गया.

image
सामूहिक विवाह में 30 जोड़ों की हुई शादी

लायंस क्लब के सचिव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब की ओर से 1997 से समाजहित के कार्यो को कराया जा रहा है, जिसमें करीब कन्याओं का सामूहिक विवाह, रक्त दान शिविर लगाना, पौधारोपण जैसे कार्य शामिल है.



---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Mon 18 Mar, 2019, 14:29
Subject: Fwd: सोहना स्क्रीप्ट & फ़ाइल लायंस क्लब ने कराया सामूहिक विवाह i
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Mon 18 Mar, 2019, 14:07
Subject: सोहना स्क्रीप्ट & फ़ाइल लायंस क्लब ने कराया सामूहिक विवाह i
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/71f41709d6aef3ef36110f8bea95ca3620190317120309/4e13aec675e6de717ab8dcedb3419c2420190317120309/45c05c
5 files 
1803_sohna samuhik vivah_2.wmv 
1803_sohna samuhik vivah_byte naresh khurana sec.lions club.wmv 
1803_sohna samuhik vivah_byte parveen raghav president lions clu.wmv 
1803_sohna samuhik vivah_1.wmv 
1803_sohna samuhik vivah_3.wmv 

30 कन्याओं का सामूहिक विवाह
लायंस क्लब ने कराया सामूहिक विवाह
वर वधु ने एक दूसरे के गले मे डाली माला
7 फेरे लेकर की शादी की रस्म पूरी
लायंस क्लब सोहना अभी तक करा चुकी है 400 जोड़ियों से अधिक की शादी
वीओ...लायंस क्लब द्वारा सोहना के राघव वाटिका में शादी मिलन समारोह का आयोजन किया गया...जिसमे 30 जोड़ो की शादियां कराई गई..शादी की रस्म हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन कराई गई...सभी 30 दूल्हों को घोड़ियों पर सवार करा कस्बा में घुड़चढ़ी कराई गई..जिसमे परिजनों द्वारा जमकर डांस कर शादियों की खुशी मनाई गई..बाद में वर व वधु द्वारा एक दूसरे के गले मे माला डाल कर रस्म को आगे बढ़ाया गया ..वही अंत मे पंडितों द्वारा वर वधु के फेरे कराए गए .इस शादी में वधु के लिए लाइंस क्लब व समाज के मौजिज लोगो द्वारा दहेज भी दिया गया.....
बाइट:-परवीन राघव प्रधान लाइंस क्लब सोहना।
वीओ...लायंस क्लब के सचिव ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि..लायंस क्लब द्वारा 1997 से समाजहित के कार्यो को कराया जा रहा है..जिसमे करीब कन्याओं का सामूहिक विवाह,रक्त दान शिविर लगाना..पौधा रोपण करना आदि विभिन कार्य शामिल है..वही बताया जाता कि लायंस क्लब द्वारा हिन्दू ही नही बल्कि मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार भी शादियां कराई जाती है..व क्लब द्वारा करीब 2 दर्जन मुस्लिम कन्याओं का निकाह कराया जा चुका है......
बाइट:-नरेश खुराना सचिव लायंस क्लब सोहना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.