ETV Bharat / state

गैंगस्टर के सता रहा गैंगस्टर का डर: कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से किया इंकार - जेल में जाने से इंकार

सतीश बालन ने कहा कि कौशल ने एसआईटी की टीम से कहा है कि उसे भोंडसी जेल ना भेजा जाए. उन्होंने कहा कि क्राइम वर्ल्ड में सभी गैंगस्टर एक दूसरे से रंजिश रखते हैं. इस मामले में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से भी पूछताछ की जाएगी.

कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से किया इंकार
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:43 PM IST

गुरुग्राम: कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से इंकार कर दिया है. उसको डर है कि उसके विरोधी गैंग का बिंदर गुर्जर जेल में ही उसकी हत्या करा देगा. इसलिए उसने एसटीएफ से मांग की है कि उसे भोंडसी जेल ना भेजा जाए. वहीं एसटीएफ ने कहा है कि यह अदालत तय करेगी कि उसे कहां रखा जाए.

इस मुद्दे पर एसटीएफ के आईजी सतीश बालन ने कहा कि एसआईटी की टीम नामी गैंगस्टर कौशल को रिमांड पर ले रखी है. जिससे अभी पूछताछ चल रही है. उससे कई मामलों पर पूछताछ चल रही है. रिमांड के दौरान कौशल अब तक आधा दर्जन हत्याओं की बात कबूल चुका है.

कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से किया इंकार

सतीश बालन ने कहा कि कौशल ने एसआईटी की टीम से कहा है कि उसे भोंडसी जेल ना भेजा जाए. उन्होंने कहा कि क्राइम वर्ल्ड में सभी गैंगस्टर एक दूसरे से रंजिश रखते हैं. इस मामले में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से भी पूछताछ की जाएगी.

गुरुग्राम: कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से इंकार कर दिया है. उसको डर है कि उसके विरोधी गैंग का बिंदर गुर्जर जेल में ही उसकी हत्या करा देगा. इसलिए उसने एसटीएफ से मांग की है कि उसे भोंडसी जेल ना भेजा जाए. वहीं एसटीएफ ने कहा है कि यह अदालत तय करेगी कि उसे कहां रखा जाए.

इस मुद्दे पर एसटीएफ के आईजी सतीश बालन ने कहा कि एसआईटी की टीम नामी गैंगस्टर कौशल को रिमांड पर ले रखी है. जिससे अभी पूछताछ चल रही है. उससे कई मामलों पर पूछताछ चल रही है. रिमांड के दौरान कौशल अब तक आधा दर्जन हत्याओं की बात कबूल चुका है.

कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से किया इंकार

सतीश बालन ने कहा कि कौशल ने एसआईटी की टीम से कहा है कि उसे भोंडसी जेल ना भेजा जाए. उन्होंने कहा कि क्राइम वर्ल्ड में सभी गैंगस्टर एक दूसरे से रंजिश रखते हैं. इस मामले में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से भी पूछताछ की जाएगी.

Intro:कुख्यात गेंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से किया इनकार
बिंदर गुजर से है जान का खतरा
बिंदर गुजर करा सकता है जेल में हत्या
एसटीएफ के सामने लगाई गुहारBody:एंकर..कुख्यात गेंगस्टर कौशल को दुबई से आने के बाद अब अपने विपक्षियों गैंगस्टरों का डर सताने लगा है.कौशल ने एसटीएफ से भोंडसी जेल में ना भेजे जाने की बात कही है..कौशल ने अपने विपक्षी गैंगस्टर बिंदर गुजर द्वारा जेल के अंदर हत्या करा देने का अंदेशा जताया है .. एसआई टी का कहना है कि यह अदालत का मामला है..इसे अदालत देखेगी उसे कहा भेजना है. व क्राइम वल्ड में गैंगस्टरों में आपसी रंजिश रहती है ...गेंगस्टर कौशल को एसआई टी की टीम ने रिमांड पर लिया हुआ है ..एसआईआईटी की पूछताछ में कौशल अभी तक आधा दर्जन हत्याए कराने की वारदात को कबूला है..जिससे अभी पूछताछ जारी है...Conclusion:वीओ..एसआइटी की टीम ने नामी गेंगस्टर कौशल को रिमांड पर ले रखा है व उससे कई बड़े मामलों पर पूछताछ चल रही है ...रिमांड के दौरान कौशल ने अबतक आधा दर्जन हत्याओ की बात को कबूला है व उसने एस आई टी की टीम से भोंडसी जेल नही भेजने की बात कही है व कहा कि जेल में उसे नामी गेंगस्टर बिंदर से जान का खतरा है अधिकारियों ने बताया कि क्राइम वल्ड में सभी गेंगस्टर एक दूसरे से रंजिस रखते है..इस मामले में गेंगस्टर बिंदर से भी पूछताछ की जाएगी...
बाइट:- सतीश बालन आई जी एस टी एफ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.