गुरुग्राम: सोहना के गांव टैठड़ बादशापुर में शुक्रवार को पूर्व सरपंच व मौजूदा सरपंच आमने सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई लोग पुलिस से भी बदतमीजी कर रहे हैं. इस जंग में जेसीबी चालक भी घायल हो गया है.
बता दें कि, सोहना के गांव टैठड़ बादशापुर में सड़क को लेकर सरपंच व पूर्व सरपंच के बीच काफी समय से जंग छिड़ी हुई है, लेकिन शुक्रवार को दोनों सरपंच के पक्षों के बीच उस समय इस जंग ने बड़ा रूप ले लिया जब मौजूदा सरपंच ने जेसीबी व अपने पक्ष के लोगों को बुलाकर रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच में लाठियां तन गई और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए.
इसकी सूचना निमोठ पुलिस चौकी को दी गई. मौके पर पहुंची निमोठ पुलिस चौकी के कर्मियों ने दोनों पक्षों के लोगों से लाठियां छीनी व मामले को शांत कराया. वहीं इस मामले में जेसीबी चालक घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौजूदा सरपंच नरेश ने बताया कि गांव में रास्ता बनाये जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा उठाई गई थी. जिस रास्ते के साथ पूर्व सरपंच की जमीन भी लगती है.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: बीजेपी ने लगाई कार्यकर्ताओं की ड्यूटी, बूथ स्तर पर होगा प्रचार
इसकी पैमाइश सरपंच द्वारा कराई गई थी, लेकिन उस पैमाइश को पूर्व सरपंच ने नहीं माना. मौजूदा सरपंच ने उक्त रास्ते को बनाने के लिए सरकार से बजट भी पास करा लिया. रास्ते को बनाने का काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन पूर्व सरपंच ने अपने पक्ष के लोगों के साथ वहां आकर झगड़ा शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच लाठी डंडे चले.