गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव विष्णु भगवान का कोरोना के चलते निधन हो गया. गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वो करीब 80 वर्ष के थे. वे अपने पीछे पत्नी आशा मिश्रा, पुत्र आलिन्द जिंदल समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्य सचिव विजय वर्धन समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना जताई है.
विष्णु भगवान ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के पद के अलावा आबकारी एवं कराधान, सिंचाई, मानव संसाधन विकास, जनसंपर्क, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बिजली, श्रम एवं रोजगार, शिक्षा तथा पशुपालन विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.
उन्होंने हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, सोनीपत जिला के उपायुक्त के तौर पर काम किया. वे हरियाणा पब्लिक इंटरप्राइजेज ब्यूरो के चेयरमैन तथा गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय, हिसार के उप कुलपति भी रहे हैं. विष्णु भगवान का जन्म 7 दिसम्बर, 1940 को हुआ था. वे वर्ष 1965 बैच के आईएएस अधिकारी थे. उन्होंने 5 जुलाई, 1965 को कार्यभार ग्रहण किया था और हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के पद से 31 दिसम्बर, 2000 को सेवानिवृत्त हुए थे.