गुरुग्राम: चुनावी गहमागहमी के बीच साइबर सिटी में सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है. शहर के हीरो होंडा चौक पर बने फ्लाईओवर में गड्ढा होने के चलते लोग लंबे जाम में फंसे रहे. जयपुर से दिल्ली की तरफ बने फ्लाईओवर में जून 2018 में भी गड्ढे हुए थे.
फ्लाईओवर करीब डेढ़ साल पहले बनाया गया था ताकि लोगों को जाम से निजात दिलाई जा सके, लेकिन डेढ़ साल में ये फ्लाईओवर दो बार डैमेज हो चुका है.
हरियाणा में स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार, PM मोदी, राजनाथ और सचिन पायलट करेंगे प्रचार
स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर बनाते वक्त खराब सामग्री इस्तेमाल की गई है, इसलिए बार-बार डैमेज हो रहा है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया.
इस बारे में जब गुरुग्राम उपायुक्त अमित खत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाइवे की मेंटेनेंस का काम हाइवे ऑथोरिटी के पास होता है. ऐसा वाक्या पहले भी हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से जुर्माना भी लगाया गया था.