ETV Bharat / state

गुरुग्राम में डेढ़ साल में दूसरी बार डैमेज हुआ फ्लाईओवर, लगा लंबा जाम - Flyover Gurugram

फ्लाईओवर करीब डेढ़ साल पहले बनाया गया था ताकि लोगों को जाम से निजात दिलाई जा सके, लेकिन डेढ़ साल में ये फ्लाईओवर दो बार डैमेज हो चुका है.

डैमेज फ्लाईओवर
author img

By

Published : May 8, 2019, 12:56 PM IST

गुरुग्राम: चुनावी गहमागहमी के बीच साइबर सिटी में सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है. शहर के हीरो होंडा चौक पर बने फ्लाईओवर में गड्ढा होने के चलते लोग लंबे जाम में फंसे रहे. जयपुर से दिल्ली की तरफ बने फ्लाईओवर में जून 2018 में भी गड्ढे हुए थे.

फ्लाईओवर करीब डेढ़ साल पहले बनाया गया था ताकि लोगों को जाम से निजात दिलाई जा सके, लेकिन डेढ़ साल में ये फ्लाईओवर दो बार डैमेज हो चुका है.

डैमेज फ्लाईओवर

हरियाणा में स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार, PM मोदी, राजनाथ और सचिन पायलट करेंगे प्रचार

स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर बनाते वक्त खराब सामग्री इस्तेमाल की गई है, इसलिए बार-बार डैमेज हो रहा है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया.

इस बारे में जब गुरुग्राम उपायुक्त अमित खत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाइवे की मेंटेनेंस का काम हाइवे ऑथोरिटी के पास होता है. ऐसा वाक्या पहले भी हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से जुर्माना भी लगाया गया था.

गुरुग्राम: चुनावी गहमागहमी के बीच साइबर सिटी में सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है. शहर के हीरो होंडा चौक पर बने फ्लाईओवर में गड्ढा होने के चलते लोग लंबे जाम में फंसे रहे. जयपुर से दिल्ली की तरफ बने फ्लाईओवर में जून 2018 में भी गड्ढे हुए थे.

फ्लाईओवर करीब डेढ़ साल पहले बनाया गया था ताकि लोगों को जाम से निजात दिलाई जा सके, लेकिन डेढ़ साल में ये फ्लाईओवर दो बार डैमेज हो चुका है.

डैमेज फ्लाईओवर

हरियाणा में स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार, PM मोदी, राजनाथ और सचिन पायलट करेंगे प्रचार

स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर बनाते वक्त खराब सामग्री इस्तेमाल की गई है, इसलिए बार-बार डैमेज हो रहा है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया.

इस बारे में जब गुरुग्राम उपायुक्त अमित खत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाइवे की मेंटेनेंस का काम हाइवे ऑथोरिटी के पास होता है. ऐसा वाक्या पहले भी हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से जुर्माना भी लगाया गया था.

Download link 
https://we.tl/t-cRjnmIJ9V7
10 files 
0805_Gurugram-Hone in Flyover at Expressway & Jam-Byte-Sandeep.mp4 
0805_Gurugram-Hone in Flyover at Expressway & Jam-Byte-Amit Khatri-( DC ).mp4 
0805_Gurugram-Hone in Flyover at Expressway & Jam-1.mp4 
0805_Gurugram-Hone in Flyover at Expressway & Jam-6.mp4 
0805_Gurugram-Hone in Flyover at Expressway & Jam-Byte-Naveen.mp4 
+ 5 more

-- 



गुरुग्राम - हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर में हुआ गड्ढा
जयपुर से दिल्ली की तरफ फ्लाईओवर में हुआ गड्ढा
पिछले साल जून में भी फ्लाईओवर में हुआ था गड्ढा
फ्लाईओवर डैमेज होने से फ्लाईओवर पर यातायात किया बंद
दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम
करीब डेढ़ साल पहले ही बनकर तैयार हुआ है फ्लाईओवर
एक साल में दो बाद फ्लाईओवर हुआ डैमेज
खराब सामग्री इस्तेमाल करने के कारण हुआ फ्लाईओवर डैमेज 
गुरुग्राम पुलिस मौके पर ट्रैफिक व्यवस्थित करने में जुटी

Vo-1
चुनाव का दौर चल रहा है और पार्टियां अपने बैनर तले अपने विकास कार्यों का बखान कर रही हैं कुछ विकास कार्य ऐसे होते हैं जिनके बखान कर पार्टी वोट जुटाने में लगी है मगर कुछ कमी है ऐसी हैं जो छुपाए नहीं छुप रही एक ऐसा ही मामला गुरुग्राम हीरो होंडा चौक पर का सामने आए जिसमें 4 फुट का गड्ढा हो गया जिसकी वजह से काफी लंबा जाम लगा हुआ हालांकि अगर आप गौर से देखें तो इस गड्ढे के आसपास गाड़ियों के टायरों के निशान है जिससे साफ पता लग रहा है कि गड्ढे को देखकर अचानक बहुत सी गाड़ियां अनबैलेंस होकर फिसल गई थी मगर किसी भी गाड़ी का अभी तक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना नहीं मिल पाई है पिछले साल जून में भी इस तरह का ही गड्ढा इसही फ्लाईओवर  पर भी हुआ था मगर उस गड्ढे की चौड़ाई कम थी मगर इस बार आप अपनी टीवी स्क्रीन पर साफ तौर पर देख सकते हैं इस गड्ढे की चौड़ाई लगभग 4 फुट है इस फ्लाईओवर का टूटना साफ करता है कि हरियाणा सरकार के दावे और वादे दोनों ही इस गड्ढे की तरह कमजोर और खोखले है फिलहाल प्रशाशन फ्लाईओवर के गड्ढे को भरने के काम में जुट गया है । लेकिन जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी । 

बाइट- नटवर, जाम में फंसे वाहन चालक  
बाइट- नवीन, 
जाम में फंसे वाहन चालक  
बाइट- संदीप, 
जाम में फंसे वाहन चालक  

Vo-2
इस बारे में जब हमने गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खात्री से बात की तो उन्होने बताया की हाइवे की मेंटीनेंस का काम हाइवे एथोरीटी का होता है , लेकिन ऐसा ही वाक्या पहले भी हो चुका है उसमे हाइवे पर जिला प्रशाशन की तरफ से भारी जुर्माना किया गया था और इस भी भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इसके साथ साथ उपायुक्त नें ये भी कहा की भविषय में ऐसा ना हो इसके लिए भी पहले से ही रोड और फ़्लाइओवर की मेंटीनेंस का काम किया जाएगा । 

बाइट- अमित खात्री, जिला उपायुक्त गुरुग्राम 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.