गुरुग्राम :साइबर सिटी गुरुग्राम के NH-48 पर G-20 सम्मेलन में सजावट के लिए रखे फूलों के गमलों की चोरी का मामला सामने आया था. जिसमें दोस्त की कार में रखने वाले दूसरे आरोपी को भी डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान वन विभाग से सेवानिवृत नवाब सिंह के रूप में हुई है. वह अभी जीएमडीए के शहरी पर्यावरण प्रभाग में मैनेजर रोड़ साइड के पद पर काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को मामले में शामिल जांच कर जमानत पर छोड़ दिया है.
इस मामले में एसीपी विकास कौशिक की मानें तो दूसरा आरोपी नवाब सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह जीएमडीए में शहरी पर्यावरण प्रभाग में मैनेजर रोड़ साइड के पद पर काम रहा था. वहीं पहला आरोपी मनमोहन गांधी नगर का रहना वाला उसका दोस्त है और दोस्ती के नाते ही उसने मनमोहन की गाड़ी में पौधे रखवाए थे. वहीं चोरी के मामले में नवाब सिंह का नाम आने पर जीएमडीए से उनको बर्खास्त कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में जी20 के गमले चुराने वाला करोड़पति चोर गिरफ्तार, साथी की तलाश में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि ये मामला बुधवार यानी 1 मार्च को सामने आया था. जिसमें जी 20 सम्मेलन के लिए सजावट के लिए रखे गए फूलों के गमले की चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसे किसी शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था. गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें फूलों के गमले रखे गए थे वो कार भी पुलिस ने जब्त कर ली थी.
ये भी पढ़ें: ई टेंडरिंग पर बोले सीएम मनोहर, पहले था सरपंचों का राज, अब चलेगा पंचायतों का राज