ETV Bharat / state

Gurugram Flipkart Logistics Campus: गुरुग्राम में फ्लिपकार्ट बनायेगी एशिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक कैंपस, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 22, 2023, 10:53 PM IST

Gurugram Flipkart Logistics Campus: गुरुग्राम में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का एशिया का सबसे बड़ा अत्याधुनिक लॉजिस्टिक कैंपस बनेगा. जो कि करीब 150 एकड़ में बनाया जाएगा. यह अगले 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

CM Manohar Lal Reached Gurugram
मुख्यमंत्री मनोहर लाल
गुरुग्राम में फ्लिपकार्ट बनायेगी एशिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक कैंपस

गुरुग्राम: मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट हरियाणा के गुरुग्राम में एशिया का सबसे बड़ा अत्याधुनिक लॉजिस्टिक कैंपस बनायेगी. ये कैंपस करीब 150 एकड़ में अगले 3 साल में बनकर तैयार होगा. इसमें 14 करोड़ रुपये की लागत आएगी. आज इस कैंपस का भूमि पूजन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया. कैंपस बनने के बाद हरियाणा के करीब दस हजार युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Mini Brazil: देश में महिला फुटबॉलर्स की नर्सरी बना हरियाणा का अलखपुरा गांव, यहां हर घर में है फुटबॉल चैंपियन

इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को ही फ्लिपकार्ट के दूसरे सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया. ये सेंटर सोनीपत में बनेगा जो ग्रोसरी फुलफिलमेंट सेंटर है. इस केंद्र को घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट द्वारा तैयार किया गया है. जिसमें हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा. सीएम ने कहा कि फ्लिपकार्ट की तरफ से गुरुग्राम के मानेसर इलाके में 1400 करोड़ रुपये की लागत से इस केंद्र को बनाया जा रहा है.

जिसमें ना केवल हरियाणा की बड़ी कंपनियां इन्वेस्ट करेंगी बल्कि दुनिया भर की 500 से ज्यादा कंपनियों के हेड ऑफिस गुरुग्राम में हैं और ऐसे में लगातार हरियाणा में इन्वेस्टर्स आ रहे हैं. जहां एक तरफ इन्वेस्टर हरियाणा में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो वहीं, हरियाणा के युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं. हरियाणा की जीडीपी भी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है.

मानेसर इलाके में फ्लिपकार्ट की तरफ से एशिया का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनने के बाद ना केवल मानेसर में इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा बल्कि गुरुग्राम के साथ-साथ हरियाणा के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. इसलिए अब इंतजार है तो डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के तैयार होने का.

ये भी पढ़ें: Petrol Pump in Haryana Jail: हरियाणा में 11 जेलों के पास बनेंगे पेट्रोल पंप, कैदी भरेंगे पेट्रोल, सालासर बालाजी का प्रसाद भी बनाएंगे

गुरुग्राम में फ्लिपकार्ट बनायेगी एशिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक कैंपस

गुरुग्राम: मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट हरियाणा के गुरुग्राम में एशिया का सबसे बड़ा अत्याधुनिक लॉजिस्टिक कैंपस बनायेगी. ये कैंपस करीब 150 एकड़ में अगले 3 साल में बनकर तैयार होगा. इसमें 14 करोड़ रुपये की लागत आएगी. आज इस कैंपस का भूमि पूजन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया. कैंपस बनने के बाद हरियाणा के करीब दस हजार युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Mini Brazil: देश में महिला फुटबॉलर्स की नर्सरी बना हरियाणा का अलखपुरा गांव, यहां हर घर में है फुटबॉल चैंपियन

इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को ही फ्लिपकार्ट के दूसरे सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया. ये सेंटर सोनीपत में बनेगा जो ग्रोसरी फुलफिलमेंट सेंटर है. इस केंद्र को घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट द्वारा तैयार किया गया है. जिसमें हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा. सीएम ने कहा कि फ्लिपकार्ट की तरफ से गुरुग्राम के मानेसर इलाके में 1400 करोड़ रुपये की लागत से इस केंद्र को बनाया जा रहा है.

जिसमें ना केवल हरियाणा की बड़ी कंपनियां इन्वेस्ट करेंगी बल्कि दुनिया भर की 500 से ज्यादा कंपनियों के हेड ऑफिस गुरुग्राम में हैं और ऐसे में लगातार हरियाणा में इन्वेस्टर्स आ रहे हैं. जहां एक तरफ इन्वेस्टर हरियाणा में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो वहीं, हरियाणा के युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं. हरियाणा की जीडीपी भी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है.

मानेसर इलाके में फ्लिपकार्ट की तरफ से एशिया का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनने के बाद ना केवल मानेसर में इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा बल्कि गुरुग्राम के साथ-साथ हरियाणा के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. इसलिए अब इंतजार है तो डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के तैयार होने का.

ये भी पढ़ें: Petrol Pump in Haryana Jail: हरियाणा में 11 जेलों के पास बनेंगे पेट्रोल पंप, कैदी भरेंगे पेट्रोल, सालासर बालाजी का प्रसाद भी बनाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.