ETV Bharat / state

गुरुग्राम: प्रेम विवाह करने पर राजस्थान के युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या - प्रेम विवाह में युवक की हत्या गुरुग्राम

बादशाहपुर इलाके में युवक की हत्या करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 8 नवंबर को अलवर के रहने वाले आकाश नाम के युवक पर डंडों से हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद 10 नवंबर को पीड़ित ने दम तोड़ दिया.

five accused arrested for killing a youth in badshahpur gurugram
गुरुग्राम: बादशाहपुर इलाके में युवक की हत्या करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:22 PM IST

गुरुग्राम: पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में बादशाहपुर से 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला साइबर सिटी के बादशाहपुर इलाके का है, जहां बीती 8 नवंबर को आकाश नाम के युवक पर बादशाहपुर के रहने वाले 5 युवकों ने लाठी डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित ने 10 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

दरअसल युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बादशाहपुर की रहने वाली एक दलित लड़की से प्रेम विवाह किया था. इस शादी से लड़की के गांव में कुछ लोग खुश नहीं थे. जिसके बाद लड़की के गांव वालों ने लड़के को धमकी दी थी कि अगर गांव में दिखाई दिया तो उसे जान से मार देंगे. लड़का राजस्थान के अलवर का रहने वाला था. आकाश नाम के इस युवक ने कुछ महीने पहले ही बादशाहपुर की रहने वाली एक दलित युवती से प्रेम विवाह किया था.

दलित युवती से शादी करने की युवक को मिली सजा! पीट-पीटकर मार डाला

लेकिन शादी के पांच महीने बाद युवक अपनी पत्नी को उसके परिजनों से मिलवाने के लिए बादशाहपुर लाया और इस बात की भनक लगते ही गांव के ही 5 युवकों ने युवक पर लाठी डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पीड़ित ने 10 नवंबर को दम तोड़ दिया.

पुलिस की थ्योरी

इस मामले में पुलिस की थ्योरी ही अलग दिखाई दे रही है. पुलिस के मुताबिक 8 नवंबर को आकाश एक ऑटो में सवार होकर कहीं जा रहा था और तभी आरोपी अजय की मोटरसाइकल के साथ ऑटो की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद ऑटो चालक और आरोपी अजय के बीच काफी झगड़ा हुआ और इसी दौरान आकाश द्वारा बीच बचाव करने की वजह से आरोपियों ने आकाश की पिटाई कर दी.

बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि आरोपियों की पहचान बादशाहपुर के रहने वाले पवन, मोहित, इंद्रजीत, अजय और धर्मेंद्र के रूप में हुई है.

ये भी पढ़िए: पलवल में मिलावटी शराब बनाने वालों पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार

गुरुग्राम: पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में बादशाहपुर से 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला साइबर सिटी के बादशाहपुर इलाके का है, जहां बीती 8 नवंबर को आकाश नाम के युवक पर बादशाहपुर के रहने वाले 5 युवकों ने लाठी डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित ने 10 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

दरअसल युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बादशाहपुर की रहने वाली एक दलित लड़की से प्रेम विवाह किया था. इस शादी से लड़की के गांव में कुछ लोग खुश नहीं थे. जिसके बाद लड़की के गांव वालों ने लड़के को धमकी दी थी कि अगर गांव में दिखाई दिया तो उसे जान से मार देंगे. लड़का राजस्थान के अलवर का रहने वाला था. आकाश नाम के इस युवक ने कुछ महीने पहले ही बादशाहपुर की रहने वाली एक दलित युवती से प्रेम विवाह किया था.

दलित युवती से शादी करने की युवक को मिली सजा! पीट-पीटकर मार डाला

लेकिन शादी के पांच महीने बाद युवक अपनी पत्नी को उसके परिजनों से मिलवाने के लिए बादशाहपुर लाया और इस बात की भनक लगते ही गांव के ही 5 युवकों ने युवक पर लाठी डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पीड़ित ने 10 नवंबर को दम तोड़ दिया.

पुलिस की थ्योरी

इस मामले में पुलिस की थ्योरी ही अलग दिखाई दे रही है. पुलिस के मुताबिक 8 नवंबर को आकाश एक ऑटो में सवार होकर कहीं जा रहा था और तभी आरोपी अजय की मोटरसाइकल के साथ ऑटो की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद ऑटो चालक और आरोपी अजय के बीच काफी झगड़ा हुआ और इसी दौरान आकाश द्वारा बीच बचाव करने की वजह से आरोपियों ने आकाश की पिटाई कर दी.

बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि आरोपियों की पहचान बादशाहपुर के रहने वाले पवन, मोहित, इंद्रजीत, अजय और धर्मेंद्र के रूप में हुई है.

ये भी पढ़िए: पलवल में मिलावटी शराब बनाने वालों पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.