ETV Bharat / state

सनसनीखेजः सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार को मारी गोली - फायरिंग

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चलाए जा रहे पुलिस के चेकिंग अभियान फ्लॉप होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम के सोहना से सामने आया है. जहां आधी रात को एक दुकानदार पर गोली चलाई गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 5:32 PM IST

गुरुग्रामः सोहना में देर रात सरेआम फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार पर गोली चला दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दुकानदार पर फायरिंग का मामल

मामला बीती देर रात सोहना के न्यायिक परिसर के नजदीक का है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले सिगरेट की दुकान से सिगरेट ली और फिर जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने उस पर गोलियां दागनी शुरु कर दी. हालांकि गोलियां दुकानदार को तो नहीं लगी, लेकिन पास में बैठे एक शख्स को छूकर निकल गई. जिसके बाद गोली लगने से वो घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद घायल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया. जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी सोहना सिटी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गुरुग्रामः सोहना में देर रात सरेआम फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार पर गोली चला दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दुकानदार पर फायरिंग का मामल

मामला बीती देर रात सोहना के न्यायिक परिसर के नजदीक का है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले सिगरेट की दुकान से सिगरेट ली और फिर जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने उस पर गोलियां दागनी शुरु कर दी. हालांकि गोलियां दुकानदार को तो नहीं लगी, लेकिन पास में बैठे एक शख्स को छूकर निकल गई. जिसके बाद गोली लगने से वो घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद घायल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया. जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी सोहना सिटी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.




Download link 
https://wetransfer.com/downloads/eb0d4e0d215859efd16cedd4e430a4e620190422114007/3535197fc85b9348efcaed776e4519c720190422114007/b8319d
4 files 
2304_sohna fayring_1.wmv 
2304_sohna fayring_byte dukandar.wmv 
2304_sohna fayring_2.wmv 
2304_sohna fayring_byte inspactor arvind dahiya.wmv 

सिगरेट के पैसे मांगने पर मिली गोली
रात 12 बजे की वारदात
मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने सरेआम मारी गोली
गोली मारने के बाद आरोपी हुए फरार
गोली लगने वाले व्यक्ति की हालत गंभीर दिल्ली रैफर
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

वीओ...प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर जहाँ जिला के पुलिस कम्मिशनर बदमाशो के खिलाफ धरपकड़ का अभियान चलाए हुए है..वही दूसरी तरफ पुलिस के इस अभियान का ख़ौफ बदमाशो के बीच मे कितना है..इसका तारा नज़ारा बीती देर रात सोहना के न्याययिक परिसर के नजदीक देखने को मिला है..जहाँ पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पहले तो सड़क किनारे बनी बीड़ी सिगरेट की दुकान से सिगरेट ली और फिर जब दुकानदार ने सिगरेट के रुपये मांगे तो बदमाशों ने रुपये के बदले धड़ा धड़ दो गोलियां दुकानदार के ऊपर दागनी सुरु कर दी..जो गोली दुकानदार को ना लग कर दुकान पर चाय पीने के लिए आये एक व्यक्ति को लगती हुई साथ मे बनी एक दुकान के शटर में जा लगी..घायल को आनन फानन में कस्बे के नागरिक हसपताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया ..जहां पर घायल की गंभीर सिथति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया....
बाइट:-दुकानदार।
वीओ..उक्त घटना की जानकारी सोहना सिटी थाना पुलिस को दी गई..मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मौआयन करने के बाद अज्ञात बदमासो के खिलाफ धारा 307 व 25,54,59 के तहत मुकदमा दर्ज कर बदमासो की तलाश सुरु कर दी है..लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस आरोपियों की गिरेवान तक कब तक पहुच पाती है....
बाइट: सिटी थाना प्रभारी अरविंद दहिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.