ETV Bharat / state

सरकारी गेंहू में लगी आग, टला बड़ा हादसा - gurugram

सरकारी अनाज मंडी में रखी गेहूं में बुधवार को अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

अनाज मंडी में लगी आग
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 5:23 PM IST

गुरुग्रामः सोहना की अनाज मंडी में रखी सरकारी गेहूं में आग लगने से मंडी में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने बड़ा हादसा होने से टाल दिया.

अनाज मंडी में लगी आग
घटना बुधवार दोपहर की है, जहां अनाज मंडी में रखी गेंहू की बोरियों की चट्टान से अचानक चिंगारी निलकने लगी. जिसकी जानकारी स्थानीय आढ़तियों द्वारा फायर विभाग और पुलिस को दी गई. समय रहते फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया और मंडी में बड़ा हादसा होने से टल गया.

हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.

गुरुग्रामः सोहना की अनाज मंडी में रखी सरकारी गेहूं में आग लगने से मंडी में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने बड़ा हादसा होने से टाल दिया.

अनाज मंडी में लगी आग
घटना बुधवार दोपहर की है, जहां अनाज मंडी में रखी गेंहू की बोरियों की चट्टान से अचानक चिंगारी निलकने लगी. जिसकी जानकारी स्थानीय आढ़तियों द्वारा फायर विभाग और पुलिस को दी गई. समय रहते फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया और मंडी में बड़ा हादसा होने से टल गया.

हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.



---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 24 Apr, 2019, 15:20
Subject: Fwd: स्क्रीप्ट & फ़ाइल सोहना सरकारी गेंहू में लगी आग
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Wed 24 Apr, 2019, 15:15
Subject: स्क्रीप्ट & फ़ाइल सोहना सरकारी गेंहू में लगी आग
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, harnews <harnews@gmail.com>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>



सरकारी गेंहू में लगी आग
फायर बिर्गेड ने पाया आग पर काबू
आग लगने के कारणों का नही हो सका खुलाशा
अनाज मंडी में लगे गेंहू की बोरियों के चट्ठा में लगी आग
वीओ...सोहना की अनाज मंडी में उस समय अफरा तफरी मच गई .जब अचानक गेंहू की बोरियों की चट्टान से चिंगारी निलकने लगी..जिसकी जानकारी स्थानीय आढ़तियों द्वारा फायर विभाग व पुलिस को दी गई..समय रहते फायर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुच गई जिसने आग पर काबू पा लिया..अगर फायर विभाग की तरफ से देरी होती तो सोहना की अनाज मंडी में एक बड़ा हादसा व सरकारी गेंहू का नुकसान हो सकता था..वही सूचना के बाद सिटी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुचे जिन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया..वही खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणो का खुलाशा नही हो सका है..अनुमान लगाया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट शर्किट से लगी है.क्योकि जहा पर बोरियों का चटा लगाया गया था वहां पर बिजली की नंगी तारे थी ..
बाइट:-फायर अधिकारी नरेश कुमार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.