गुरुग्राम: सोहना में गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा के साथ स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा की गई छेड़छाड़ के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त एक्शन लेते हुए मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है.
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित कमेटी स्कूल में जाकर मामले की जांच करेगी. जिसने पीड़िता छात्रा व आरोपी प्रिंसिपल को आमने सामने बैठाकर कई घंटे तक पूछताछ की और सच जानने की कोशिश की. कमेटी ने पूछताछ करने के बाद अपनी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को भेज दी है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज हत्या का लगा आरोप
वहीं जिला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने खुद मौके पर जाकर जांच की है. मामले में प्रिंसिपल की संलिप्ता पाई गई है जिसके बाद विभागीय जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है जो जांच में जुटी हुई है. मामले की शिकायत एसडीएम को भी भेजी गई है, लेकिन पुलिस कार्रवाई के लिए विभागीय जांच पूरी होने के बाद लिखा जाएगा.