ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बिल्डर की धोखाधड़ी का मामला, किसानों ने मनाई काली दिवाली

गुरुग्राम में किसानों ने बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन (farmers protest in gurugram) किया. किसानों ने बिल्डरों पर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. जिसे लेकर गुरुग्राम में ग्रामीणों ने महापंचायत की.

farmers protest in gurugram
farmers protest in gurugram
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 5:18 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में किसानों ने बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन (farmers protest in gurugram) किया. किसानों ने बिल्डरों पर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. दरअसल गुरुग्राम के धनवापुर गांव में किसानों ने माहिरा बिल्डर को सोसाइटी बनाने के लिए अपनी जमीन दी थी. बिल्डर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें प्रोजेक्ट में 35 प्रतिशत फ्लैट दिए जाएंगे, लेकिन बिल्डर ने आज तक प्रोजेक्ट नहीं बनाया. यही नहीं बिल्डर ने निवेशकों की राशि भी अपने निजी खाते में ट्रांसफर (builder fraud case in gurugram) कर ली.

जिसको लेकर गुरुग्राम में कई गांवों की महापंचायत हुई. किसानों का कहना है कि माहिरा होम्स सोसाइटी बनाने के लिए बिल्डर ने उनकी जमीन ली थी. सोसाइटी में 1400 से अधिक फ्लैट बनाए जाने थे. इनमें से 35 प्रतिशत फ्लैट उन्हीं किसानों को दिए जाने थे, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन दी है. किसानों का कहना है कि सेक्टर-103, सेक्टर-104 समेत अन्य स्थानों पर प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए बिल्डर ने निवेशकों से करोड़ों रुपए तो ले लिए, लेकिन ये रुपये वो खुद डकार गए, किसानों ने इस महापंचायत में कई अहम फैसले लिए.

ये भी पढ़ें- 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी हरियाणा में स्थानीय निकाय कर्मचारियों की हड़ताल

जिसमें ये भी तय किया गया कि इस बार किसान काली दिवाली मनाएंगे. महापंचायत में ये भी फैसला हुआ कि आगामी दिनों में किसान मुख्यमंत्री से मिलकर बिल्डर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे. लेकिन सवाल यही उठता है कि ये कोई पहला मामला नहीं है. जब बिल्डर द्वारा इस तरह की धोखाधड़ी की गई हो. इससे पहले भी ऐसे अनेकों मामले सामने आ चुके हैं. वही हरेरा का गठन बिल्डर द्वारा की जा रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए किया गया था, लेकिन हरेरा भी इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने में विफल हो रहा है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में किसानों ने बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन (farmers protest in gurugram) किया. किसानों ने बिल्डरों पर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. दरअसल गुरुग्राम के धनवापुर गांव में किसानों ने माहिरा बिल्डर को सोसाइटी बनाने के लिए अपनी जमीन दी थी. बिल्डर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें प्रोजेक्ट में 35 प्रतिशत फ्लैट दिए जाएंगे, लेकिन बिल्डर ने आज तक प्रोजेक्ट नहीं बनाया. यही नहीं बिल्डर ने निवेशकों की राशि भी अपने निजी खाते में ट्रांसफर (builder fraud case in gurugram) कर ली.

जिसको लेकर गुरुग्राम में कई गांवों की महापंचायत हुई. किसानों का कहना है कि माहिरा होम्स सोसाइटी बनाने के लिए बिल्डर ने उनकी जमीन ली थी. सोसाइटी में 1400 से अधिक फ्लैट बनाए जाने थे. इनमें से 35 प्रतिशत फ्लैट उन्हीं किसानों को दिए जाने थे, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन दी है. किसानों का कहना है कि सेक्टर-103, सेक्टर-104 समेत अन्य स्थानों पर प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए बिल्डर ने निवेशकों से करोड़ों रुपए तो ले लिए, लेकिन ये रुपये वो खुद डकार गए, किसानों ने इस महापंचायत में कई अहम फैसले लिए.

ये भी पढ़ें- 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी हरियाणा में स्थानीय निकाय कर्मचारियों की हड़ताल

जिसमें ये भी तय किया गया कि इस बार किसान काली दिवाली मनाएंगे. महापंचायत में ये भी फैसला हुआ कि आगामी दिनों में किसान मुख्यमंत्री से मिलकर बिल्डर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे. लेकिन सवाल यही उठता है कि ये कोई पहला मामला नहीं है. जब बिल्डर द्वारा इस तरह की धोखाधड़ी की गई हो. इससे पहले भी ऐसे अनेकों मामले सामने आ चुके हैं. वही हरेरा का गठन बिल्डर द्वारा की जा रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए किया गया था, लेकिन हरेरा भी इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने में विफल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.