ETV Bharat / state

सरकारी खरीद नहीं होने से सोहना के किसान परेशान, कौड़ियों के भाव बिक रही फसल

हरियाणा के किसानों को अपनी धान की फसल की बिक्री को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोहना के किसानों की फसलों की तो सरकारी खरीद ही शुरू नहीं हुई है. किसानों का कहना है कि सरकार किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है.

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 4:52 PM IST

सरकारी खरीद नहीं होने से सोहना के किसान परेशान

गुरुग्रामः लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में जहां केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने की बात कही जा रही थी. वहीं केंद्र सरकार के घोषणा पत्र की जमीनी हकीकत हरियाणा के सोहना की अनाज मंडी में देखने को मिली है.

जहां पर किसानों की फसलों की सरकारी खरीद ही नहीं हो रही है. अधिकारियों के मुताबिक यहां पर जो फसल होती है सरकार उसकी खरीदी नहीं करती. इसलिए प्राइवेट व्यापारी ही इसे कौड़ियों के भाव खरीद रहे हैं.

सोहना अनाज मंडी में व्यापारियों की बल्ले-बल्ले! किसान परेशान

नहीं हो रही सरकारी खरीद
हरियाणा के किसानों को अपनी धान की फसल की बिक्री को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धान की बिक्री को लेकर किसान पिछले कई दिनों से मंडियों में ठहरे हुए हैं, लेकिन उनका धान नहीं बिक रहा है. वहीं सोहना के किसानों की फसलों की तो सरकारी खरीद ही शुरू नहीं हुई है.

किसानों का कहना है कि सरकार किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है क्योंकि जो धान पिछले साल 3 हजार से ऊपर के रेट में बिक रहा था. इस साल वही धान 2300 रुपये तक के दाम पर सिमटकर रह गया है.

फसल के दामों में गिरावट
पिछले साल के मुकाबले इस साल किसानों की धान की फसल आधे दामों पर खरीदी जा रही है. किसान की कपास की फसल के दाम में भी पिछली साल की अपेक्षा गिरावट आई है. किसानों ने बताया कि पिछले कई सालों से इस धान की कीमत बाजार में 3400 रुपये से लेकर 3500 रुपये क्विंटल मिल रही थी लेकिन मंडियों में किसानों को इस बार मात्र 2200 रुपये से लेकर 2400 तक ही दाम मिल रहे हैं. वहीं कपास के दाम 5500 रुपये प्रति क्विंटल थे जो इस बार गिरकर 5000 पर रह गए हैं. सोहना के किसानों का कहना है कि सरकार ने उन्हें बर्बाद करने का काम किया है.

इस फसल की नहीं होती सरकारी खरीद- अधिकारी
वहीं किसानों के इस गंभीर मुद्दे को लेकर जब हमने मार्किट कमेटी के सचिव से बात की तो उनका जवाब सुनकर हमारे भी होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि जिस धान की फसल यहां पर होती है, उसको सरकार नहीं खरीदती.

उन्होंने कहा कि किसानों की कपास भी सरकार द्वारा नहीं खरीदी जा रही है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट व्यापारी ही किसानों के धान और कपास को खरीद रहे हैं. यानी जो भी किसान अपनी धान की फसल लेकर सरकार के भरोसे यहां बेचने आ रहे हैं उनकी फसल खरीद प्राइवेट व्यापारियों के भरोसे है.

व्यापारियों की बल्ले-बल्ले!
गौरतलब है कि सोहना अनाज मंडी में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की धान और कपास की खरीद नहीं की जा रही है. जिसके चलते व्यापारी मनमर्जी तरीके से ओने-पोने दामो में किसान की धान और कपास की फसल को खरीद रहे है.

सरकार के इस कदम से एक ओर जहां व्यापारियों की बल्ले-बल्ले हो रही है तो वहीं धरतीपुत्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें उनकी मेहनत से उगाई गई फसल को व्यापारी के मन मुताबिक दामों में बेचना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः कचरे से बनी बिजली से करनाल की 2 गलियां रोशन, पराली, गोबर और सीवरेज वेस्ट से बन रही बिजली

गुरुग्रामः लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में जहां केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने की बात कही जा रही थी. वहीं केंद्र सरकार के घोषणा पत्र की जमीनी हकीकत हरियाणा के सोहना की अनाज मंडी में देखने को मिली है.

जहां पर किसानों की फसलों की सरकारी खरीद ही नहीं हो रही है. अधिकारियों के मुताबिक यहां पर जो फसल होती है सरकार उसकी खरीदी नहीं करती. इसलिए प्राइवेट व्यापारी ही इसे कौड़ियों के भाव खरीद रहे हैं.

सोहना अनाज मंडी में व्यापारियों की बल्ले-बल्ले! किसान परेशान

नहीं हो रही सरकारी खरीद
हरियाणा के किसानों को अपनी धान की फसल की बिक्री को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धान की बिक्री को लेकर किसान पिछले कई दिनों से मंडियों में ठहरे हुए हैं, लेकिन उनका धान नहीं बिक रहा है. वहीं सोहना के किसानों की फसलों की तो सरकारी खरीद ही शुरू नहीं हुई है.

किसानों का कहना है कि सरकार किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है क्योंकि जो धान पिछले साल 3 हजार से ऊपर के रेट में बिक रहा था. इस साल वही धान 2300 रुपये तक के दाम पर सिमटकर रह गया है.

फसल के दामों में गिरावट
पिछले साल के मुकाबले इस साल किसानों की धान की फसल आधे दामों पर खरीदी जा रही है. किसान की कपास की फसल के दाम में भी पिछली साल की अपेक्षा गिरावट आई है. किसानों ने बताया कि पिछले कई सालों से इस धान की कीमत बाजार में 3400 रुपये से लेकर 3500 रुपये क्विंटल मिल रही थी लेकिन मंडियों में किसानों को इस बार मात्र 2200 रुपये से लेकर 2400 तक ही दाम मिल रहे हैं. वहीं कपास के दाम 5500 रुपये प्रति क्विंटल थे जो इस बार गिरकर 5000 पर रह गए हैं. सोहना के किसानों का कहना है कि सरकार ने उन्हें बर्बाद करने का काम किया है.

इस फसल की नहीं होती सरकारी खरीद- अधिकारी
वहीं किसानों के इस गंभीर मुद्दे को लेकर जब हमने मार्किट कमेटी के सचिव से बात की तो उनका जवाब सुनकर हमारे भी होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि जिस धान की फसल यहां पर होती है, उसको सरकार नहीं खरीदती.

उन्होंने कहा कि किसानों की कपास भी सरकार द्वारा नहीं खरीदी जा रही है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट व्यापारी ही किसानों के धान और कपास को खरीद रहे हैं. यानी जो भी किसान अपनी धान की फसल लेकर सरकार के भरोसे यहां बेचने आ रहे हैं उनकी फसल खरीद प्राइवेट व्यापारियों के भरोसे है.

व्यापारियों की बल्ले-बल्ले!
गौरतलब है कि सोहना अनाज मंडी में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की धान और कपास की खरीद नहीं की जा रही है. जिसके चलते व्यापारी मनमर्जी तरीके से ओने-पोने दामो में किसान की धान और कपास की फसल को खरीद रहे है.

सरकार के इस कदम से एक ओर जहां व्यापारियों की बल्ले-बल्ले हो रही है तो वहीं धरतीपुत्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें उनकी मेहनत से उगाई गई फसल को व्यापारी के मन मुताबिक दामों में बेचना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः कचरे से बनी बिजली से करनाल की 2 गलियां रोशन, पराली, गोबर और सीवरेज वेस्ट से बन रही बिजली

Intro:सरकारी खरीद नही होने से व्यपारियो की बल्ले बल्ले

किसानों की धान व कपास की फसल को खरीद रहे ओने पोने दामो पर

पिछले साल की अपेक्षा अबकी बार धान व कपास के मिल रहे कम रेट

अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा धरतीपुत्र

Body:वीओ..लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में जहां केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने की बात कही जा रही थी..वही केंद्र सरकार के घोषणा पत्र की जमीनी हकीकत हरियाणा के सोहना की अनाजमंडी में देखने को मिली है..जहाँ पर किसानों की धान की फसल पिछले साल की अपेक्षा अबकी बात आधे दामो पर खरीदी जा रही है..वही किसान की कपास की दाम भी पिछली साल की अपेक्षा कम दिए जा रहे है..ऐसे में आप खुद समझ सकते है कि क्या हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के घोषणा पत्र के स्वरूप काम कर रही है या फिर घोषणा पत्र के विपरित....

बाइट:-किसान दिनेश व नेेत्रपााल ।

वीओ..गौरतलब है कि अबकी बार हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की धान व कपास की खरीद नही की जा रही है..जिसके चलते वयापारी मनमर्जी तरीके से ओने पोने दामो में किसान की धान व कपास की फसल को खरीद रहे है..जहाँ पिछले साल किसान का धान 35-36 सौ रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया था..वही धान अबकी बार वयापारी 18सौ दो हजार रुपये क्विटल के हिसाब से खरीद रहे है..वही किसान की कपास की फसल पिछले साल 55-56 सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी गई थी..लेकिन अबकी बार पाँच हजार से ऊपर नही खरीदी जा रही..जिसे लेकर किसान अपने आपको ठग्गा हुआ महसूस कर रहा है..जहाँ एक तरफ केंद्र सरकार किसानों की आय को 2022 तक दो गुना करने की बात कह रही है ..तो हरियाणा सरकार किसानों की आय को कम कर रही है.अब ऐसे में देखना यह होगा कि क्या केंद्र सरकार किसानों की गिरती आय के मसले को लेकर हरियाणा सरकार से बात करती है या फिर यू ही किसानो की फसल को ओने पोने दामो पर वयापारी खरीदते रहेंगे।

बाइट:-किसान महिपाल व अन्य।

Conclusion:वीओ..वही किसानों के इस गंभीर मुद्दे को लेकर जब हमने मार्किट कमेटी के सचिव से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस धान की पैदा यहां पर होती है उसको सरकार नही खरीदती वही किसानों की कपास भी सरकार द्वारा नही खरीदी जा रही है वयापारी ही किसानों के धान व कपास को खरीद रहे है..यानी कि किसानों की फसल को मनमर्जी दामो पर वयापारी खरीद रहे है....

बाइट:-मार्किट कमेटी सचिव राजेन्द्र कुमार।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.