गुरुग्राम: पर्यावरण एवं मौसम विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल ने जिला गुरुग्राम में रबी खरीद सीजन में खरीद कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक में गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री सहित जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मोनिका मलिक, मांगे राम, डीएम हैफेड, डीके पांडेय, डीएम वेयरहाउस ने भाग लिया. खरीद कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान मुख्य समस्या मंडियों में बारदाना की उपलब्धता के बारे में उठाई गई. जिसे उसी समय उच्च अधिकारियों से बातचीत कर सुलझा लिया गया.
इसके अलावा बैठक में गेहूं और सरसों की खरीद को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में बताया गया कि जिले की मंडियों में अब तक सरकारी एजेंसियों द्वारा 66 हजार 696 मिट्रिक टन गेहूं तथा 24 हजार 574 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है. श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि समय रहते किसानों के गेहूं और सरसों की खरीद मंडियों से हो जाए और उन्हें समय पर पेमेंट की जाए.
उसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा फर्रुखनगर मंडी एवं अन्य मंडियों का निरीक्षण किया गया. जिसमें श्री आत्मा राम, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीक्लचर, मोहन जोवेल, मार्केट सेक्रेटरी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.